ETV Bharat / city

Weather Forecast: मानसून ने फिर बदला अपना रुख, हिमाचल सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में आज से 10 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर होने की आशंका जताई गई है और लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 7:46 AM IST

शिमला: देश में एक बार फिर मानसून ने अपना रुख बदल दिया है. इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 9 सितंबर तक उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, दक्षिण भारत के तीन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में आज से 10 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर होने की आशंका जताई गई है और लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला22°C15°C
सोलन27°C18°C
हमीरपुर31°C22°C
मंडी29°C20°C
बिलासपुर30°C22°C
ऊना31°C24°C
कांगड़ा27°C18°C
सिरमौर27°C22°C
कुल्लू27°C19°C
चंबा28°C19°C
किन्नौर19°C11°C
लाहौल-स्पीति18°C10°C

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM जयराम ठाकुर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

शिमला: देश में एक बार फिर मानसून ने अपना रुख बदल दिया है. इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 9 सितंबर तक उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, दक्षिण भारत के तीन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में आज से 10 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर होने की आशंका जताई गई है और लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला22°C15°C
सोलन27°C18°C
हमीरपुर31°C22°C
मंडी29°C20°C
बिलासपुर30°C22°C
ऊना31°C24°C
कांगड़ा27°C18°C
सिरमौर27°C22°C
कुल्लू27°C19°C
चंबा28°C19°C
किन्नौर19°C11°C
लाहौल-स्पीति18°C10°C

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM जयराम ठाकुर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.