ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: देश के कई राज्यों में फिर सताएगी गर्मी, जानें हिमाचल का हाल - cyclonic storm

कुछ दिनों की राहत के बाद हिमाचल प्रदेश में (weather update of himachal ) एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 10 और 11 मई को भी प्रदेश में (clear weather in himachal pradesh) मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार रविवार और सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

weather update
मौसम का हाल
author img

By

Published : May 8, 2022, 10:54 AM IST

शिमला: उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर हीटवेव का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी होगी. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (heatwave in northwest and central india) में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जिससे अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बन जाएगी.

मौसम विभाग की मानें तो, दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) आने के आसार हैं. इस तूफान के आंध प्रदेश और ओडिशा तट पर अगले सप्ताह की शुरुआत तक पहुंचने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी.

देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश संभव है.

बात अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की करें तो कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 10 और 11 मई को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार रविवार और सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला27°C16°C
सोलन33°C16°C
हमीरपुर35°C20°C
मंडी33°C18°C
बिलासपुर38°C22°C
ऊना38°C22°C
कांगड़ा36°C19°C
सिरमौर35°C23°C
कुल्लू34°C14°C
चंबा29°C16°C
किन्नौर23°C7°C
लाहौल-स्पीति21°C4°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान किन्नौर में 7 और लाहौल-स्पीति में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और मंडी में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कांगड़ा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

शिमला: उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर हीटवेव का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी होगी. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (heatwave in northwest and central india) में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जिससे अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बन जाएगी.

मौसम विभाग की मानें तो, दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) आने के आसार हैं. इस तूफान के आंध प्रदेश और ओडिशा तट पर अगले सप्ताह की शुरुआत तक पहुंचने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी.

देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश संभव है.

बात अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की करें तो कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 10 और 11 मई को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार रविवार और सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला27°C16°C
सोलन33°C16°C
हमीरपुर35°C20°C
मंडी33°C18°C
बिलासपुर38°C22°C
ऊना38°C22°C
कांगड़ा36°C19°C
सिरमौर35°C23°C
कुल्लू34°C14°C
चंबा29°C16°C
किन्नौर23°C7°C
लाहौल-स्पीति21°C4°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान किन्नौर में 7 और लाहौल-स्पीति में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और मंडी में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कांगड़ा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.