शिमलाः प्रदेश में फिलहाल लोगों ठंड व बारिश से राहत मिलने वाली है. पहाड़ों में दो दिन तक मौसम बिलकुल साफ बना रहेगा. जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
प्रदेश में बीते तीन दिन मौसम खराब बने रहने से तापमान में कमी आई थी. जिसके बाद अब दो दिन मौसम साफ बना रहेगा. जबकि चार अप्रैल को फिर से मौसम करवट बदलेगा. प्रदेश में इस दौरान मध्यवर्ती ओर ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
हालांकि इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. वीरवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश हुई जबकि ऊँचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई.
वहीं,मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में गिरावट आई है. आगामी दो दिन प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा जबकि चार अप्रैल को फिर से कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
बता दें कि प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम खराब बना हुआ है, जिससे तापमान में कमी आई है. शिमला में तापमान 8.2 डिग्री जबकि केलांग में माइनस 3 डिग्री ओर मनाली में 3.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कल्पा में माइनस 0.4 , डलहौजी में 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंःचंबा में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज