शिमला: पहाड़ों पर फिर मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. 19 फरवरी को जहां मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में ही मौसम खराब रहेगा, जबकि 20 और 21 फरवरी को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का आसार है.
पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. शनिवार को भी प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. आने वाले दिनों में मौसम खराब होने से तापमान में और भी कमी दर्ज की जा सकती है.
राजधानी में शनिवार को तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग में तापमान माइनस 8 डिग्री रहा. इसके अलावा मनाली में 1.4, कुफरी में 7 डिग्री जबकि डलहौजी में 6.8 तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में 19 फरवरी से फिर मौसम खराब बना रहेगा और 21 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में हो रहा अवैध शिकार, पालमपुर में वन विभाग ने 3 आरोपियों से बरामद किए 7 मरे हुए मोनाल