शिमला: प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है और आज से फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में आज से मध्यवर्ती क्षेत्रों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले हिस्सों में जहां बर्फबारी हो सकती है. वहीं, निचले वाले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जबकि मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.
9 से 10 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना
वहीं, 9 दिसंबर को भी मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बारिश और बर्फबारी होगी. 10 दिसंबर तक मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होगी. वहीं, नाहन को छोड़ प्रदेश के सभी बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
आगामी दिनों में तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है जिसका असर दिखेगा. आज से शिमला समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 7 से 9 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है, जबकि 10 दिसंबर के बाद मौसम फिर से साफ रहेगा. आगामी दिनों में मौसम खराब होने से तापमान में भी गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना नियमों की अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त, 11 दिन में वसूला इतना जुर्माना
ये भी पढ़ें: CM सोमवार को पांवटा को देंगे करोड़ों की सौगात, ऊर्जा मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा