ETV Bharat / city

हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां - hamirpur weather

कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. सोलन में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा.

himachal weather forecast
हिमाचल मौसम
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:48 AM IST

शिमला: प्रदेश में मानसून शुरू हो चुका है. मौसम विभाग शिमला 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावाना जताई गई है. हिमाचल में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. अगले दो दिन कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होगी, लेकिन 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश को लेकर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.

वीडियो

राजधानी शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा

केलांग में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 13°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 33°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24°c रहने वाला है. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा.

सोलन में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31°c, जबकि न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहेगा.

नाहन में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 25°c रहने वाला है. वहीं, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 31°c जबकि न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. कल्पा में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 15°c रहेगा.

ये भी पढ़ें: हजारों की रिश्वत लेते हुए कानूनगो का वीडियो वायरल, विजिलेंस ने दर्ज किया मामला

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले दो दिन जम कर बरसेंगे बादल, 17 व 18 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी

शिमला: प्रदेश में मानसून शुरू हो चुका है. मौसम विभाग शिमला 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावाना जताई गई है. हिमाचल में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. अगले दो दिन कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होगी, लेकिन 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश को लेकर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.

वीडियो

राजधानी शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 24°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहने वाला है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. चंबा में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा

केलांग में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 13°c रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 33°c रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24°c रहने वाला है. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा.

सोलन में अधिकतम तापमान 30°c और न्यूनतम तापमान 22°c रहेगा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31°c, जबकि न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 18°c रहेगा.

नाहन में अधिकतम तापमान 28°c और न्यूनतम तापमान 25°c रहने वाला है. वहीं, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 31°c जबकि न्यूनतम तापमान 23°c रहेगा. कल्पा में अधिकतम तापमान 25°c और न्यूनतम तापमान 15°c रहेगा.

ये भी पढ़ें: हजारों की रिश्वत लेते हुए कानूनगो का वीडियो वायरल, विजिलेंस ने दर्ज किया मामला

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले दो दिन जम कर बरसेंगे बादल, 17 व 18 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.