शिमला: प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार को जमकर बारिश हुई. सुबह से राजधानी सहित कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ और सुबह11 बजे तक बारिश होती रही.
प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई जिससे फसलों को नुकसान भी हुआ है. वहीं, रोहतांग और लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी भी हुई है. प्रदेश में 15 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. सोमवार को मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 14 मई को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को चेतवानी जारी की गई है.
प्रदेश में रविवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में 4 डिग्री तक कमी आई है. शिमला में अधिकतम तापमान 21°c जबकि केलांग में 13°c तक तापमान पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में और गिरावट आने की संभवना है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पाश्चमी विगशोप सक्रिय होने से प्रदेश में रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई है जबकि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है. लाहौल ओर रोहतांग में ताजा बर्फबारी हुई है. प्रदेश में 15 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 3 दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बता दें रविवार को सुबह से आसमान में काले बादल छाए और करीब दो घंटों तक बारिश होती रही जिससे कई हिस्सों में किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. इन दिनों गेहूं की फसल तैयार हो गई. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि होने का डर भी किसानों को सत्ता रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के लिए सैंपल, 6 मई को दिल्ली से पहुंचा था हमीरपुर