शिमला: लक्कड़ बाजार से रिज मैदान पहुंचने के लिए अब लोगों को जल्द ही सीढ़ियां चढ़ने से छुटकारा मिलने वाला है. स्मार्ट सिटी के तहत लक्कड़ बाजार से रिज पद्मदेव कॉम्प्लेक्स तक लिफ्ट लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा. नगर निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है.
लक्कड़ बाजार से रिज तक दो लिफ्ट लगाई जाएगी. बीच में लिफ्ट तक आने के लिए एस्केलेटर भी लगेंगे. इस कार्य पर करीब दस करोड़ का खर्च आएगा. रोप पे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम कारपोरेशन इसका निर्माण करेगी. लिफ्ट को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा.
स्मार्ट सिटी के टेक्निकल प्रबंध निदेशक नितिन गर्ग ने कहा कि लिफ्ट लगाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. आइस स्केटिंग रिंक और परिवहन निगम से भी अनुमति ले ली गई और इस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लक्कड़ बस स्टैंड से एस्केलेटर लगेगा. उसके बाद तिब्बती मार्केट तक लिफ्ट लगेगी और दूसरी लिफ्ट वहां से रिज तक लगाई जाएगी.
स्मार्ट सिटी के तहत ये कार्य होगा और जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. लिफ्ट लगाने से यहां आने वाले पर्यटकों को रिज तक पहुंचने में आसानी होगी. बता दें की काफी लंबे समय से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज के लिए लिफ्ट लगाने की योजना थी लेकिन इस पर कार्य नहीं हो पाया था. वहीं, निगम अब स्मार्ट सिटी के तहत इस लिफ्ट का निर्माण करने जा रहा है.