ETV Bharat / city

प्रशासनिक दावों पर उठे सवाल, शिमला में जाम की समस्या से आमजन परेशान - Himachal Latest News

जाम की समस्या से निपटने के शिमला पुलिस के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. शहर में रोजाना घंटों लग रहे जाम की वजह से स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक प्लान न होने से जनता में काफी रोष है.

शिमला
ट्रैफिक जाम
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:16 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी की गई गाड़ियां और जगह-जगह हो रहे निर्माण कार्य है.

मंगलवार को शिमला शहर के उपनगर विकास नगर में जाम लगने से जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी. यहां जाम लगने से लोगों को घंटो वाहनों में ही बैठना पड़ा. जाम में फंसे पूर्ण सिंह ने बताया कि उन्हें विकास नगर से न्यू शिमला जाना था. जाम के कारण वह अपने गंतव्य पर 2 घंटे बाद पहुंचे, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी. उनका कहना था कि विकास नगर में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनों के कारण जाम लग रहा है. पुलिस की लापरवाही के कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ा.

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कोई प्लान तैयार किया होता तो लोगों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती. जाम लगने के कारण सरकारी और निजी कर्मचारियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी. भारी जाम लगने से कर्मचारी भी दो-तीन घंटे की देरी से दफ्तर पहुंचे.

गौरतलब है कि अब स्कूल भी खुल गए हैं. छात्रों को भी समय पर स्कूल पहुंचना होता है. शिमला शहर में रोजाना लग रहे जाम की वजह से स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य, मोमबत्ती बनाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण

शिमला: राजधानी शिमला में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी की गई गाड़ियां और जगह-जगह हो रहे निर्माण कार्य है.

मंगलवार को शिमला शहर के उपनगर विकास नगर में जाम लगने से जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी. यहां जाम लगने से लोगों को घंटो वाहनों में ही बैठना पड़ा. जाम में फंसे पूर्ण सिंह ने बताया कि उन्हें विकास नगर से न्यू शिमला जाना था. जाम के कारण वह अपने गंतव्य पर 2 घंटे बाद पहुंचे, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी. उनका कहना था कि विकास नगर में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनों के कारण जाम लग रहा है. पुलिस की लापरवाही के कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ा.

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कोई प्लान तैयार किया होता तो लोगों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती. जाम लगने के कारण सरकारी और निजी कर्मचारियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी. भारी जाम लगने से कर्मचारी भी दो-तीन घंटे की देरी से दफ्तर पहुंचे.

गौरतलब है कि अब स्कूल भी खुल गए हैं. छात्रों को भी समय पर स्कूल पहुंचना होता है. शिमला शहर में रोजाना लग रहे जाम की वजह से स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य, मोमबत्ती बनाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.