शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में अभी स्थिरता नजर आ रही है. प्रदेश में अबतक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 18 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने करीब 4226 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं. इनमें 4043 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और कुछ सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
शुक्रवार को करीब 233 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें 90 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 143 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग ने आईजीएमसी शिमला में 109, टांडा मेडिकल कॉलेज में 107 और सीआरआई कसौली में 17 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.
प्रदेश में अबतक 4226 लोगों की जांच की जा चुकी है. इनमें 4043 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8985 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा है. 5684 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है और 3301 लोगों को निगरानी में रखा गया है.