ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - टॉप न्यूज हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में 30 अक्टूबर को देश के दूसरे सबसे बडे़ संसदीय क्षेत्र मंडी सहित तीन जगहों पर उपचुनाव को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सुबह-शाम चर्चा का दौर शुरू हो चुका है. पिछले चार दशक में उच्च हिमालय और पीर पंजाल की रेंज में ग्लेशियर से बन रही झीलों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है. झीलों की संख्या बढ़ने से नेपाल, भूटान, तिब्बत और भारत के सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के क्षेत्रों में खतरा पैदा हो गया है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 8:59 AM IST

मंडी की बाजी, किसको मिलेगी दिल्ली की चाबी

हिमाचल में 30 अक्टूबर को देश के दूसरे सबसे बडे़ संसदीय क्षेत्र मंडी सहित तीन जगहों पर उपचुनाव को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सुबह-शाम चर्चा का दौर शुरू हो चुका है.कौन बाजी मारेगा.और किसको हार का मुंह देखना पड़ेगा. इसका आकलन भी राजनीति के जानकार करने लगे हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला मंडी लोकसभा सीट पर होगा.

भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा

पिछले चार दशक में उच्च हिमालय और पीर पंजाल की रेंज में ग्लेशियर से बन रही झीलों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है. झीलों की संख्या बढ़ने से नेपाल, भूटान, तिब्बत और भारत के सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के क्षेत्रों में खतरा पैदा हो गया है. इस बात का खुलासा एनआईटी हमीरपुर के प्रो. डॉ. चंद्र प्रकाश के शोध में हुआ है. शोध के मुताबिक साल 1971 में सिर्फ 77 ग्लेशियर झीलें थी. 2011 में उन झीलों की संख्या बढ़कर 155 पहुंच गई है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

हिमाचल में उपचुनाव: जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर में निर्दलीय निभा सकते हैं अहम भूमिका

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन था. प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस समेत कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. हिमाचल में 30 अक्टूबर को कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे.

हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे है.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 271 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 22 हजार 431 मामले दर्ज हुए थे.

कच्ची घाटी में एक इमारत को असुरक्षित मानते हुए उसे ध्वस्त करने के मामले में HC का स्थगन आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने कच्ची घाटी में एक इमारत को असुरक्षित मानते हुए उसे ध्वस्त करने के मामले में फिलहाल स्थगन आदेश पारित कर दिए हैं. विध्वंस के आदेश पर आठ सप्ताह की अवधि के लिए रोक लगा दी गई है. इसके अलावा जो दो बहुमंजिला इमारतें खतरे की जद है उनमें से एक हरी पैलेस नामक होटल है व इसके साथ एक अन्‍य इमारत हैं. इन दोनों इमारतों को भी खाली करा दिया गया था.

भवनों को गिराने से पहले IIT मंडी और NIT हमीरपुर विशेषज्ञों की राय लेगा नगर निगम, जानिए क्या है मामला

कच्ची घाटी में असुरक्षित भवनों को गिराने से पहले आईआईटी मंडी और एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञों की राय लेने का नगर निगम ने फैसला लिया है. यदि उनकी रिपोर्ट में तकनीकी तौर पर इन भवनों को बचाने के लिए कोई रास्ता निकलता है तो उस पर भी नगर निगम विचार करेगा. यदि इनकी रिपोर्ट में भी भवन असुरक्षित पाए जाते तो इन्हें बचाना खतरे से खाली नहीं रहेगा. ऐसे भवनों को तोड़ने का ही फैसला लिया जाएगा.

न्यायमूर्ति सबीना ने हिमाचल HC के न्यायाधीश के रूप में ग्रहण की शपथ, अनूप चितकारा को दी गई विदाई

न्यायमूर्ति सबीना ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति अनूप चितकारा को आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में गरिमापूर्ण विदाई दी गई, जिनका पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरण किया गया है.


11 अक्टूबर से 8वीं से 12वीं तक रोज खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की SOP

प्रदेश में अब 8वीं से 12वीं तक के छात्र प्रतिदिन स्कूल आएंगे. प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी. वहीं, उसके बाद शिक्षा विभाग ने भी एसओपी जारी कर आदेशों में कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा वहां कार्रवाई की जाएगी.

16 वर्षीय प्रांजल की 250 से अधिक चित्रों की प्रदर्शनी गेयटी थिएटर में आयोजित

गेयटी थियेटर प्रर्दशनी हाल में 16 वर्षीय कक्षा 10वीं की छात्रा प्रांजल गोयल की कलात्मक कृतियों प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. पंकज ललित, , निदेशक, भाषा, कला और संस्कृति, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था. प्रदर्शनी 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हिम चटर्जी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. उद्घाटन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी भाग लिया.

हिमाचल में कई वर्षों से अटके पड़े हैं रोपवे प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधनों का आभाव और पर्यावरण मंजूरी है मुख्य कारण

हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी व सिरमौर जिलों में कई ऐसे गांव हैं जहां पहुंचने के लिए कोई सुविधा नहीं है. सड़क बनाना संभव नहीं है. अब भी कुल्लू जिले में एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर रहने वाले लोगों के रोपवे ही साधन है. प्रदेश सरकार द्वारा रोपवे निर्माण को लेकर योजनाएं फिलहाल फाइलों में ही उलझी पड़ी हैं.

मंडी की बाजी, किसको मिलेगी दिल्ली की चाबी

हिमाचल में 30 अक्टूबर को देश के दूसरे सबसे बडे़ संसदीय क्षेत्र मंडी सहित तीन जगहों पर उपचुनाव को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सुबह-शाम चर्चा का दौर शुरू हो चुका है.कौन बाजी मारेगा.और किसको हार का मुंह देखना पड़ेगा. इसका आकलन भी राजनीति के जानकार करने लगे हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला मंडी लोकसभा सीट पर होगा.

भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा

पिछले चार दशक में उच्च हिमालय और पीर पंजाल की रेंज में ग्लेशियर से बन रही झीलों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है. झीलों की संख्या बढ़ने से नेपाल, भूटान, तिब्बत और भारत के सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के क्षेत्रों में खतरा पैदा हो गया है. इस बात का खुलासा एनआईटी हमीरपुर के प्रो. डॉ. चंद्र प्रकाश के शोध में हुआ है. शोध के मुताबिक साल 1971 में सिर्फ 77 ग्लेशियर झीलें थी. 2011 में उन झीलों की संख्या बढ़कर 155 पहुंच गई है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

हिमाचल में उपचुनाव: जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर में निर्दलीय निभा सकते हैं अहम भूमिका

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन था. प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस समेत कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. हिमाचल में 30 अक्टूबर को कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे.

हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे है.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 271 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 22 हजार 431 मामले दर्ज हुए थे.

कच्ची घाटी में एक इमारत को असुरक्षित मानते हुए उसे ध्वस्त करने के मामले में HC का स्थगन आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने कच्ची घाटी में एक इमारत को असुरक्षित मानते हुए उसे ध्वस्त करने के मामले में फिलहाल स्थगन आदेश पारित कर दिए हैं. विध्वंस के आदेश पर आठ सप्ताह की अवधि के लिए रोक लगा दी गई है. इसके अलावा जो दो बहुमंजिला इमारतें खतरे की जद है उनमें से एक हरी पैलेस नामक होटल है व इसके साथ एक अन्‍य इमारत हैं. इन दोनों इमारतों को भी खाली करा दिया गया था.

भवनों को गिराने से पहले IIT मंडी और NIT हमीरपुर विशेषज्ञों की राय लेगा नगर निगम, जानिए क्या है मामला

कच्ची घाटी में असुरक्षित भवनों को गिराने से पहले आईआईटी मंडी और एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञों की राय लेने का नगर निगम ने फैसला लिया है. यदि उनकी रिपोर्ट में तकनीकी तौर पर इन भवनों को बचाने के लिए कोई रास्ता निकलता है तो उस पर भी नगर निगम विचार करेगा. यदि इनकी रिपोर्ट में भी भवन असुरक्षित पाए जाते तो इन्हें बचाना खतरे से खाली नहीं रहेगा. ऐसे भवनों को तोड़ने का ही फैसला लिया जाएगा.

न्यायमूर्ति सबीना ने हिमाचल HC के न्यायाधीश के रूप में ग्रहण की शपथ, अनूप चितकारा को दी गई विदाई

न्यायमूर्ति सबीना ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति अनूप चितकारा को आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में गरिमापूर्ण विदाई दी गई, जिनका पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरण किया गया है.


11 अक्टूबर से 8वीं से 12वीं तक रोज खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की SOP

प्रदेश में अब 8वीं से 12वीं तक के छात्र प्रतिदिन स्कूल आएंगे. प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी. वहीं, उसके बाद शिक्षा विभाग ने भी एसओपी जारी कर आदेशों में कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा वहां कार्रवाई की जाएगी.

16 वर्षीय प्रांजल की 250 से अधिक चित्रों की प्रदर्शनी गेयटी थिएटर में आयोजित

गेयटी थियेटर प्रर्दशनी हाल में 16 वर्षीय कक्षा 10वीं की छात्रा प्रांजल गोयल की कलात्मक कृतियों प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. पंकज ललित, , निदेशक, भाषा, कला और संस्कृति, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था. प्रदर्शनी 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हिम चटर्जी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. उद्घाटन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी भाग लिया.

हिमाचल में कई वर्षों से अटके पड़े हैं रोपवे प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधनों का आभाव और पर्यावरण मंजूरी है मुख्य कारण

हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी व सिरमौर जिलों में कई ऐसे गांव हैं जहां पहुंचने के लिए कोई सुविधा नहीं है. सड़क बनाना संभव नहीं है. अब भी कुल्लू जिले में एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर रहने वाले लोगों के रोपवे ही साधन है. प्रदेश सरकार द्वारा रोपवे निर्माण को लेकर योजनाएं फिलहाल फाइलों में ही उलझी पड़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.