ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM

पहाड़ों की रानी शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (new year celebration in shimla) के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिला चंबा में दर्दनाक (road accident in chamba) हादसा पेश आया है. चुवाड़ी-केंथली मार्ग (accident on chuvadi kenthali road) पर टेंपो के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत (one person die in chamba) हो गई है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 11:06 AM IST

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, न सोशल डिस्टेंसिंग...न मास्क

पहाड़ों की रानी शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (new year celebration in shimla) के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. न्यू ईयर पर जश्न मनाने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटक कोविड नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. अधिकांश पर्यटक बिना मास्क के मस्ती करते दिखे. हालांकि प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है, लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में लुढ़का टेंपो...एक व्यक्ति की मौत

जिला चंबा में दर्दनाक (road accident in chamba) हादसा पेश आया है. चुवाड़ी-केंथली मार्ग (accident on chuvadi kenthali road) पर टेंपो के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत (one person die in chamba) हो गई है. जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को एक टेंपो 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. टेंपो सवार घायल शख्स को सिविल अस्पताल चुवाड़ी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

New Year celebration in shimla: जश्न की फुल तैयारी, ज्यादातर होटल पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) करवा दी है और शिमला के 80 फीसदी होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं. होटलों में पर्यटकों के लिए नाच-गाने, खाने-पीने और कई विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने की इंतजाम होगा. वहीं, बेबी डांस, मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें न्यू ईयर प्रिसेस प्रतियोगिता होगी, बेस्ट कपल प्रतियोगिताएं होंगी.

NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर का जश्न मनाने आए हैं तो इन लजीज व्यंजनों का जरूर चखें स्वाद

हिमाचल की हसीं वादियां इन दिनों सैलानियों (TOURIST PLACES IN HIMACHAL) की आमद से गुलजार हो गई हैं. नए साल का जश्न (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) और बर्फबारी की मजा लेने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप शिमला आ रहे हैं और खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं, यहां के पारंपरिक व्यंजनों (traditional food of himachal) और स्ट्रीट फूड की जानकारी, जो आपके नए साल के जश्न की खुशी को दोगुना कर देगी.

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से तैयार हो रही ब्रिकेट्स, उद्योग लगाने के लिए वन विभाग दे रहा 50 फीसदी सब्सिडी

हिमाचल में अब चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार हो रही है. चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार करने के लिए सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत अभी तक कुल 40 से अधिक आवेदन वन विभाग के पास आए हैं. इनमें से अधिकांश को सब्सिडी जारी हो गई है. इन यूनिट्स में चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार (Briquettes prepare in Himachal) किए जा रहे हैं. उन्हें सीमेंट उद्योग को वैकल्पिक फ्यूल के तौर पर बेचा जा रहा है.

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

DGP Sanjay Kundu instructions to HPP: नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य में आने वाले पर्यटकों की आवभगत करे हिमाचल पुलिस: डीजीपी संजय कुंडू

पर्यटकों की खिदमत में पुलिस को हाजिर जनाब होने के लिए पुलिस के आला अफसरों ने निर्देश जारी किए हैं. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य में बड़ी (Himachal Pradesh Police) संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. कानून और व्यवस्था, यातायात और भीड़ प्रबंधन को प्रभावी ढंग से बनाए रखने और आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत परिकल्पित अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए.

pre budget Meeting for Union Budget: दिल्ली में बजट पूर्व अहम बैठक के बाद लौटे CM, केंद्र का जताया आभार

पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10620 करोड़ रुपए की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं (Economic Development in Himachal Pradesh ) को मंजूरी दी है. दौरे दौरे से वापस लौटने पर सीएम जयराम ये इसकी जानकारी देते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है. जयराम ठाकुर ने वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (CM Jairam Meet Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (Jairam Thakur attended pre budget meeting) में केंद्र सरकार का आभार जताया.

विंटर वेकेशन के बीच आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और उन्हें जबरदस्ती संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है. आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओ.पी.डी. में काम करना (resident doctors strike in IGMC) बंद कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया जाता है तो आंदोलन तेज होगा.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, न सोशल डिस्टेंसिंग...न मास्क

पहाड़ों की रानी शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (new year celebration in shimla) के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. न्यू ईयर पर जश्न मनाने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटक कोविड नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. अधिकांश पर्यटक बिना मास्क के मस्ती करते दिखे. हालांकि प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है, लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में लुढ़का टेंपो...एक व्यक्ति की मौत

जिला चंबा में दर्दनाक (road accident in chamba) हादसा पेश आया है. चुवाड़ी-केंथली मार्ग (accident on chuvadi kenthali road) पर टेंपो के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत (one person die in chamba) हो गई है. जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को एक टेंपो 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. टेंपो सवार घायल शख्स को सिविल अस्पताल चुवाड़ी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

New Year celebration in shimla: जश्न की फुल तैयारी, ज्यादातर होटल पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) करवा दी है और शिमला के 80 फीसदी होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं. होटलों में पर्यटकों के लिए नाच-गाने, खाने-पीने और कई विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने की इंतजाम होगा. वहीं, बेबी डांस, मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें न्यू ईयर प्रिसेस प्रतियोगिता होगी, बेस्ट कपल प्रतियोगिताएं होंगी.

NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर का जश्न मनाने आए हैं तो इन लजीज व्यंजनों का जरूर चखें स्वाद

हिमाचल की हसीं वादियां इन दिनों सैलानियों (TOURIST PLACES IN HIMACHAL) की आमद से गुलजार हो गई हैं. नए साल का जश्न (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) और बर्फबारी की मजा लेने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप शिमला आ रहे हैं और खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं, यहां के पारंपरिक व्यंजनों (traditional food of himachal) और स्ट्रीट फूड की जानकारी, जो आपके नए साल के जश्न की खुशी को दोगुना कर देगी.

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से तैयार हो रही ब्रिकेट्स, उद्योग लगाने के लिए वन विभाग दे रहा 50 फीसदी सब्सिडी

हिमाचल में अब चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार हो रही है. चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार करने के लिए सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत अभी तक कुल 40 से अधिक आवेदन वन विभाग के पास आए हैं. इनमें से अधिकांश को सब्सिडी जारी हो गई है. इन यूनिट्स में चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार (Briquettes prepare in Himachal) किए जा रहे हैं. उन्हें सीमेंट उद्योग को वैकल्पिक फ्यूल के तौर पर बेचा जा रहा है.

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

DGP Sanjay Kundu instructions to HPP: नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य में आने वाले पर्यटकों की आवभगत करे हिमाचल पुलिस: डीजीपी संजय कुंडू

पर्यटकों की खिदमत में पुलिस को हाजिर जनाब होने के लिए पुलिस के आला अफसरों ने निर्देश जारी किए हैं. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य में बड़ी (Himachal Pradesh Police) संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. कानून और व्यवस्था, यातायात और भीड़ प्रबंधन को प्रभावी ढंग से बनाए रखने और आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत परिकल्पित अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए.

pre budget Meeting for Union Budget: दिल्ली में बजट पूर्व अहम बैठक के बाद लौटे CM, केंद्र का जताया आभार

पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10620 करोड़ रुपए की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं (Economic Development in Himachal Pradesh ) को मंजूरी दी है. दौरे दौरे से वापस लौटने पर सीएम जयराम ये इसकी जानकारी देते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है. जयराम ठाकुर ने वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (CM Jairam Meet Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (Jairam Thakur attended pre budget meeting) में केंद्र सरकार का आभार जताया.

विंटर वेकेशन के बीच आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और उन्हें जबरदस्ती संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है. आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओ.पी.डी. में काम करना (resident doctors strike in IGMC) बंद कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया जाता है तो आंदोलन तेज होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.