शिमला: हिमाचल इन दिनों नशा तस्करों के छिपने का अड्डा बन गया है. बाहरी राज्य के तस्कर हिमाचल में तस्करी तो कर ही रहे हैं, साथ ही यहां छिपने के लिए भी जगह तलाशते हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई नौ हजार करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन मामले के तार हिमाचल से जुड़े रहे हैं. शिमला और कुल्लू से पिछले तीन दिनों में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है.
बीते दिनों राजधाजी के उपनगर छोटा शिमला में एक निजी होटल से राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई हेरोइन की खेप की जांच के संबंध में दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की हेरोइन की बड़ी खेप को भारत पहुंचाने में अहम भूमिका मानी जा रही थी. मंगलवार की आधी रात को दिल्ली से आई डीआरआई की टीम ने यहां पहले से मौजूद दो अफगान नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और करीब तीन घंटे पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को लेकर सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली रवाना हो गई.
शिमला में कार्रवाई के बाद डीआरआई की टीम ने बुधवार की शाम पर्यटन नगरी कुल्लू से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि टीम ने कुल्लू में तीन लोगों से पूछताछ की थी. इसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कुल्लू कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर टीम मुंबई रवाना हो गई. डीआरआई की एक टीम सोमवार रात को कुल्लू पहुंची थी. राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने पहले होटल में इसके बाद एसयूआई के कार्यालय में पूछताछ इन व्यक्तियों से पूछताछ की. गिरफ्तार किये गए उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
डीएसपी कमल वर्मा ने इस संबंध में बताया कि दिल्ली से आई टीम ने शिमला पुलिस के कुछ कर्मियों के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. टीम ने एक निजी होटल से दो अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के आला अधिकारियों को भी पूरी कार्रवाई की जानकारी बाद में दी गई थी.
वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा का कहना है कि राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. टीम ने कुल्लू पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. टीम ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वह यूपी का रहने वाला है.
आपको बता दें कि तकरीबन दस दिन पहले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से कंटेनर में छुपाकर अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते भारत लाई गई तीन हजार किलो हेरोइन की बड़ी खेप को डीआरआई ने पकड़ा था. इस खेप की कीमत करीब 9 हजार करोड़ आंकी गई. मामले की जांच कर रही डीआरआई ने इस संबंध में पिछले तीन दिन में तीन लोगों को हिमाचल के शिमला और कुल्लू से गिरफ्तार किया है.