शिमला: सर्दियां शुरू होते ही राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. दरअसल बीते सप्ताह से विभिन्न उपनगरों में चोरी के मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें लोगों ने शिकायत की है कि वो सुबह अपने काम पर गए थे और जब शाम को वापस आए तो घर का ताला टूटा था.
पिछले दिनों सिमिट्री में एक टीचर के घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी हुई थी. इसके अलावा संजौली, बीसीएस व अन्य वार्डों में चोरी के मामले सामने आए हैं. साथ ही चोर गिरोह बसों में भी सक्रिय हैं और महिलाएं, बच्चों व बुजुर्गों के पर्स पर हाथ साफ कर रहे हैं.
संजौली वार्ड की पार्षद सत्या कौंडल ने लोगों से अपील की है कि चोरी की वारदात से बचने के लिए घर से बाहर जाते समय पड़ोसी को बता कर जाए और लंबी छुट्टी पर जा रहे है तो नजदीकी पुलिस चौकी में बता कर जाए. उन्होंने कहा कि लोग घरों में अधिक गहने ना रखकर बैंक लॉकर में ही रखे, ताकि लोगों की संपत्ति सुरक्षित रहे. साथ ही उन्होंने लोगों से सीसीटीवी लगवाने की भी अपील की है.
बता दें कि हर साल सर्दियों में शहर में चोरी ग्राफ बढ़ जाता है. जिससे स्कूलों में छुट्टी होने पर लोग अपने मकान में ताला लगाकर अपने गांव चले जाते हैं, तभी चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.