शिमला: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों में फंसे लोग प्रदेश वापस लौट रहे हैं. रेड जोन से लौटे लोगों के कारण कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 175 पहुंच गया है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 247 पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 23 मामले सामने आएं हैं. इनमें हमीपुर के 15 मामले, शिमला के 5, कांगड़ा के 2, ऊना के 1 मामले शामिल हैं. प्रदेश में मंगलवार को 1037 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 175, टांडा मेडिकल कॉलेज में 295, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 119, सीआरआई कसौली में 141 और सबसे अधिक आईएचबीटी पालमपुर में 307 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 880 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 143 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
बुधवार की सुबह दिल्ली से करीब 350 लोग ऊना लौटे हैं. इसके बाद सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और जरूरी जांच के बाद उन्हें एचआरटीसी की बसों में जिलावार रवाना कर दिया गया है. बाहरी राज्यों से लोगों के हिमाचल लौटने का सिलसिला जारी है. अबतक बेंगलुरु, गोवा, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद से करीब 4569 लोग प्रदेश लौट चुके हैं. लौटने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
हिमाचल में अब तक 38265 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 25422 लोग अभी भी निगरानी में है और 12843 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 29279 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्ट किया जा चुका है.