शिमला: देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल में भी कोरोना के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. हालांकि शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को पांच अप्रैल से संस्थानों में आना होगा. इस बारे में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे
प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे. प्रदेश के सरकारी स्कूल 15 अप्रैल तक छात्रों के लिए बंद रहेगा, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र किसी विषय में अपने डाउट्स क्लियर करने के लिए स्कूल आ सकते हैं. छात्र स्कूल आकर शिक्षकों से पूछ सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावकों का सहमति पत्र साथ लाना होगा.
कोविड नियमों का करना होगा पालन
इसके अलावा कोचिंग संस्थान, नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज कोविड-19 नियमों के साथ खुले रहेंगे. ये संस्थान 15 अप्रैल तक बंद नहीं रहेंगे. छात्रावास भी बंद नहीं होंगे. स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय व संस्थानों के छात्रावास खुले रहेंगे. यहां पूरी तरह कोविड नियमों का पालन करना होगा. बोर्ड व अन्य परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज भी करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दुर्गम वन क्षेत्रों में आग बुझाना होगा आसान, वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जाएगी मदद