ETV Bharat / city

कांग्रेस MLA सुखविंदर सुक्खू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 11 लाख रुपये, CM बोले: Thank you - latest news in shimla

कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान दिया है. सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कोरोना महामारी से दो सालों से देश और प्रदेश जूझ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं हो, इसको देखते हुए उन्होंने अपनी कमाई से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है.

मुख्यमंत्री को चेक सौंपते सुखविंदर सुक्खू
मुख्यमंत्री को चेक सौंपते सुखविंदर सुक्खू
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:52 PM IST

शिमला: कोरोना महामारी को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आधुनिक मशीनें स्थापित करने को लेकर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान दिया है. रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री आवास ओकओवर में सीएम जयराम ठाकुर को अपनी निजी कमाई से 11 लाख का चेक भेंट किया. इसे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में खर्च करने में आग्रह किया है.

सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कोरोना महामारी से दो सालों से देश और प्रदेश जूझ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं हो, इसको देखते हुए उन्होंने अपनी कमाई से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है. मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभिन्न रोगों की जांच-पड़ताल के लिए अत्याधुनिक मशीनें स्थापित करने के लिए विश्व स्तरीय सलाहकार की नियुक्ति करने की आवश्यकता है. सलाहकार के जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि किस मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में किस बीमारी की जांच के लिए कौन सी विश्व स्तरीय जांच मशीन स्थापित होनी है.

वीडियो.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहत कोष में 11 लाख की राशि देने पर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सभी विधायकों ने भी अपने वेतन से योगदान दिया था और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना एक साल का पूरा वेतन फंड में दिया. अब उन्होंने अपनी कमाई से और राशि राहत कोष में दी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य जनप्रतिनिधि भी आगे आएंगे और सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में सक्षम हो सकती है.

ये भी पढ़ें- अनुभवहीन हैं जयराम ठाकुर, महेंद्र सिंह को नोटिफाई करें सुपर सीएम: कौल सिंह

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने की सहयोग की अपील

शिमला: कोरोना महामारी को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आधुनिक मशीनें स्थापित करने को लेकर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान दिया है. रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री आवास ओकओवर में सीएम जयराम ठाकुर को अपनी निजी कमाई से 11 लाख का चेक भेंट किया. इसे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में खर्च करने में आग्रह किया है.

सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कोरोना महामारी से दो सालों से देश और प्रदेश जूझ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं हो, इसको देखते हुए उन्होंने अपनी कमाई से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है. मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभिन्न रोगों की जांच-पड़ताल के लिए अत्याधुनिक मशीनें स्थापित करने के लिए विश्व स्तरीय सलाहकार की नियुक्ति करने की आवश्यकता है. सलाहकार के जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि किस मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में किस बीमारी की जांच के लिए कौन सी विश्व स्तरीय जांच मशीन स्थापित होनी है.

वीडियो.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहत कोष में 11 लाख की राशि देने पर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सभी विधायकों ने भी अपने वेतन से योगदान दिया था और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना एक साल का पूरा वेतन फंड में दिया. अब उन्होंने अपनी कमाई से और राशि राहत कोष में दी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य जनप्रतिनिधि भी आगे आएंगे और सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में सक्षम हो सकती है.

ये भी पढ़ें- अनुभवहीन हैं जयराम ठाकुर, महेंद्र सिंह को नोटिफाई करें सुपर सीएम: कौल सिंह

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने की सहयोग की अपील

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.