शिमला: प्रदेश की स्कूल कॉलेजों और विश्वविद्यालय में केंद्र और प्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग की ओर से यह प्रक्रिया पहली बार सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर की जा रही है. शिक्षा विभाग की ओर से संस्थानों के हेड के साथ डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किया है कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करें.
डॉक्टर अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास, ओबीसी छात्र छात्रवृत्ति का आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे. वहीं, 15 नवंबर तक वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए 15 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी की जा सकेगी.
वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली महर्षि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम, डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना जो एससी स्टूडेंट को दी जाती है. वहीं, ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना जो ओबीसी छात्रों को दी जाती है. 15 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी की जा सकेगी.
कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने के लिए पोर्टल 15 अक्टूबर तक खुला रहेगा और वेरीफिकेशन 15 नवंबर तक पूरी की जा सकती है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा और 15 नवंबर तक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी.
छात्रवृत्ति प्रदेश के स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालय के साथ ही प्रदेश के उन छात्रों को भी दी जाएगी जो अपने राज्य से बाहर अन्य राज्यों के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को पर जा कर आवेदन करना होगा.