शिमला: हिमाचल की बेटी और अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में पूरा हिमाचल अभिनेत्री के साथ है. बीएमसी की ओर से कंगना के दफ्तर को तोड़ने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार के नेताओं के खिलाफ विरोध में प्रदेश में जहां प्रदर्शन किए जा रहे हैं तो वहीं अब हिमाचल राज्य महिला आयोग ने भी इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है.
मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग की सदस्य सचिव की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ ही महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है. राज्य महिला आयोग की ओर से बीएमसी, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के नेताओं की ओर से कंगना पर की गई कार्रवाई को शोषण करार दिया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे पत्र में महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है और राष्ट्रीय महिला आयोग को इस बेटी के मान सम्मान की रक्षा करनी होगी. यह उनका कर्तव्य बनता है कि उसके मान सम्मान का ध्यान रखा जाए. आयोग की ओर से यह मांग की गई है कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस पूरे मामले को उपर्युक्त अधिकारियों तक पहुंचाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई इस पूरे मामले में अमल में लाई जाए.
राज्य महिला आयोग की ओर से पत्र में कहा गया है कि हिमाचल की बेटी कंगना ने हिमाचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है. आयोग की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की ओर से इस पूरे मामले में की गई है कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट की प्रति भी जल्द से जल्द मुहैया करवाने की अपील की गई है.
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित कार्यालय को कल बीएमसी की ओर से गिरा दिया गया है. ऐसे में हिमाचल वासियों में भी इसका कड़ा रोष है और अपना रोष व्यक्त करने के लिए हिमाचल में आज कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं.