शिमला: प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के एपीआई आधारित फर्मेंटेशन उत्पादन संयंत्र जल्द स्थापित होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) की उपस्थिति में राज्य सरकार और मैसर्ज कनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ. ऊना जिले में लगने वाले इस प्लांट की स्थापना एपीआई पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में तीन चरणों में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ की जाएगी.
इससे करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस परियोजना की निर्यात क्षमता लगभग 60-65 प्रतिशत होगी. इकाई दो वर्षों में चालू हो जाएगी और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी. सरकार ने आवश्यक अनुमति और अनुमोदन प्राप्त करने के लिए कंपनी को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई है.
इस मौके पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह(Industries Minister Bikram Singh) और अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान(Additional Chief Secretary Industries RD Dhiman), अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:शिमला के होटल आशियाना में हिमाचली थाली और एप्पल टी की धूम, लोगों को खूब भा रहा स्वाद