कुल्लू: खेले से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. नेहरू युवा केंद्र की ओर से जो खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं उससे ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. यह बात प्रदेश एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कही.
जिला मुख्यालय के ढालपुर खेल मैदान में कुल्लू नेहरू युवा केंद्र की ओर से ग्रामीण युवक मंडल, महिला मंडल के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला युवक मंडल, महिला मंडल के लिए रस्साकशी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं. मुख्यातिथि राम सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संकट के कारण इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं पर रोक लग गई थी, लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जो यह खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इससे ग्रामीण परिवेश में महिलाओं व युवकों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
रस्साकशी की प्रतियोगिता का फाइनल मैच देवभूमि महिला मंडल जनाहल व शुलगा के बीच हुआ. जिसमें जनहाल की टीम विजेता रही. घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में महिला मंडल रैला की मणि देवी विजेता रहीं. चेयर रेस में शुलगा महिला मंडल की चन्द्र देवी विजेता रहीं.
ये भी पढ़ें: खेलों इंडिया के तहत विकसित होगी सोलंग नाला की ढलानें: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर