रामपुरः राजधानी शिमला के धार गौरा पंचायत मुख्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पोषण मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला मंडल की महिलाओं ने रैली निकाल कर लोगों को पोषक आहार लेने का संदेश दिया.
मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान लोगों से फास्ट फूड के बजाए स्थानीय अनाजों से तैयार आहार लेने पर जोर दिया गया. घर पर पूरक पोषाहार बनाने के तरीकों की भी मेले में मौजूद महिलाओं को जानकारी दी गई. वृत पर्यवेक्षिका ज्वाला देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित सीडीपीओ प्रधान सुशीला देवी व उपप्रधान विनोद चौहान ग्राम पंचायत धारगौरा काविशेष आभार व्यक्त किया और धारगौरा वृत में बाल विकास परियोजना की ओर से चलाई जा रही विभिन्नयोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.
बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय बदरेल ने लोगों को बताया कि आजकल अधिकांश बीमारियों का कारण फास्ट फूड या बाजार में बिकने वाले पैक्ड खाद्य पदार्थ ही हैं. इन उत्पादों का कम से कम उपयोग करना चाहिए. जहां तक हो सके छोटे बच्चों को यह उत्पाद कम देने चाहिए. ग्राम पंचायत प्रधाल सुशीला गुप्ता ने उपरोक्त मेले के आयोजन के लिए बाल विकास अधिकारी अजय बदरेल का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने वृत पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टोपी पहनला कर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधान सुशीला गुप्ता ने 14 वित्त आयोग के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वाटर फिल्टर भी प्रदान किए.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में आग का गोला बनी चलती कार, समय रहते गाड़ी से उतरा चालक