शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान पर गुरुवार शाम को बिना परमिट की गाड़ी धड़ल्ले से घूमती रही. लोग देखते ही रह गए कि रिज मैदान पर यूपी नंबर की कार कैसे पहुंची. उधर, पुलिस वालों ने जब गाड़ी वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के लिए आए हैं और उनके पास पास परमिशन भी है.
शूटिंग के लिए शिमला आई थी गाड़ी, रिज की नहीं थी परमिशन
पुलिस अधिकरियों ने देर तक जांच पड़ताल की उसके बाद पुलिस ने पाया कि गाड़ी शूटिंग के लिए आई है. पुलिस ने पाया की वाहन चालक के पास परमिशन है लेकिन रिज मैदान पर आने का कोई परमिट नहीं है. इस पर पुलिस ने गाड़ी का चालान किया है. पुलिस ने तीन हजार का चलान किया है.
बता दें कि शिमला के मॉल रोड और रिज मैदान पर कोई भी गाड़ी नहीं आ सकती है. केवल राज्यपाल , सीएम, एंबुलेंस की गाड़ी ही रिज मैदान पर आ सकती है. कोई आपातकाल हो जाए तो विशेष परिस्थियों में आईजीएमसी जा सकते हैं. एसपी मोहित चवाला ने बताया कि गाड़ी का एसआईयू टीम ने चालान किया है.
ये भी पढ़ें- छात्रवृति घोटाला: मुख्य आरोपी ने पत्नी को 9 फर्जी संस्थानों का मालिक बना हड़पे करोड़ों