ETV Bharat / city

पर्यटन सीजन को लेकर शिमला नगर निगम ने कसी कमर, मेयर ने दिए ये निर्देश - पर्यटन सीजन

पर्यटन सीजन को लेकर शिमला नगर निगम ने कमर कस ली है. पर्यटन सीजन को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है. निगम का दावा है कि बीते साल की तरह इस बार शहर में पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी.

कुसुम सदरेट, मेयर, शिमला
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 2:51 AM IST

शिमला: पर्यटन सीजन को लेकर शिमला नगर निगम ने कमर कस ली है. पर्यटन सीजन को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है. निगम का दावा है कि बीते साल की तरह इस बार शहर में पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी.

kusum sadret, mayor, shimla
कुसुम सदरेट, मेयर, शिमला

इस साल पर्यटन सीजन को लेकर निगम ने जहां पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, शहर में पार्किंग को लेकर भी निगम ने तैयारी कर ली है. शहर में निगम के पास 24 पार्किंग है, जिसमें 14 सौ वाहन खड़े किए जा सकते हैं. सीजन के दौरान पर्यटकों को कोई मुश्किल न हो इसको लेकर निगम ने पहले से ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि पर्यटन सीजन के दौरान इस बार पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है. इस बार अच्छी बर्फबारी होने से पानी की किल्लत से नहीं झूझना पड़ेगा. अभी चाबा और गुम्मा पेयजल परियोजनाओं से 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी उठाया जा रहा है. निगम ने पहली बार 60 एमएलडी तक पानी की आपूर्ति को बढ़ाया है.

कुसुम सदरेट, मेयर, शिमला

उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन शुरू होते ही शहर में पर्यटकों की आमद भी बढ़ जाती है, ऐसे में जाम की समस्या पैदा हो जाती है. इससे निजात पाने के लिए निगम की सभी पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

बता दें कि बीते साल शिमला शहर में पानी का बड़ा सकंट पैदा हो गया था और एक सप्ताह बाद ही लोगों को पानी नसीब हो पाया था. इसका असर पर्यटन सीजन पर भी पड़ा था. पानी के संकट के चलते पर्यटकों ने भी पहाड़ों की रानी से मुंह मोड़ लिया था. जिसके चलते पर्यटन कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

इस साल ऐसी दिक्कत न आए नगर निगम ने पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी है ताकि सीजन के दौरान खास कर शिमला आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो.

शिमला: पर्यटन सीजन को लेकर शिमला नगर निगम ने कमर कस ली है. पर्यटन सीजन को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है. निगम का दावा है कि बीते साल की तरह इस बार शहर में पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी.

kusum sadret, mayor, shimla
कुसुम सदरेट, मेयर, शिमला

इस साल पर्यटन सीजन को लेकर निगम ने जहां पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, शहर में पार्किंग को लेकर भी निगम ने तैयारी कर ली है. शहर में निगम के पास 24 पार्किंग है, जिसमें 14 सौ वाहन खड़े किए जा सकते हैं. सीजन के दौरान पर्यटकों को कोई मुश्किल न हो इसको लेकर निगम ने पहले से ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि पर्यटन सीजन के दौरान इस बार पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है. इस बार अच्छी बर्फबारी होने से पानी की किल्लत से नहीं झूझना पड़ेगा. अभी चाबा और गुम्मा पेयजल परियोजनाओं से 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी उठाया जा रहा है. निगम ने पहली बार 60 एमएलडी तक पानी की आपूर्ति को बढ़ाया है.

कुसुम सदरेट, मेयर, शिमला

उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन शुरू होते ही शहर में पर्यटकों की आमद भी बढ़ जाती है, ऐसे में जाम की समस्या पैदा हो जाती है. इससे निजात पाने के लिए निगम की सभी पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

बता दें कि बीते साल शिमला शहर में पानी का बड़ा सकंट पैदा हो गया था और एक सप्ताह बाद ही लोगों को पानी नसीब हो पाया था. इसका असर पर्यटन सीजन पर भी पड़ा था. पानी के संकट के चलते पर्यटकों ने भी पहाड़ों की रानी से मुंह मोड़ लिया था. जिसके चलते पर्यटन कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

इस साल ऐसी दिक्कत न आए नगर निगम ने पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी है ताकि सीजन के दौरान खास कर शिमला आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो.

Intro:पर्यटक सीजन को लेकर शिमला नगर निगम ने कमर कस ली है। पर्यटन सीजन को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है। निगम का दावा है कि बीते साल की तरह इस बार शहर में पानी की किल्लत नही होने दी जाएगी। इस साल पर्यटक सीजन को लेकर निगम ने जहाँ पानी की व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए है वही शहर में पार्किंग को लेकर भी निगम ने तैयारी कर ली है। शहर में निगम के पास 24 पार्किंग है जिसमे 14 सौ वाहन खड़े किए जा सकते है। सीजन के दौरान पर्यटकों को कोई मुश्किल न हो इसको लेकर निगम ने पहले से ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए है।


Body:नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि पर्यटन सीजन के दौरान इस बार पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। इस बार अच्छी बर्फबारी होने से इस बार पानी की किल्लत से नही झूझना पड़ेगा। अभी चाबा ओर गुम्मा पेयजल परियोजनाओं से 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी उठाया जा रहा है। निगम ने पहली बार 60 एमएलडी तक पानी की आपूर्ति को बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन शुरू होते ही शहर में पर्यटकों की आमद भी बढ़ जाती है ऐसे में जाम की समस्या पैदा हो जाती है इससे निजात पाने के लिए निगम की सभी पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।


Conclusion:बता दे बीते साल शिमला शहर में पानी का बड़ा सकंट पैदा हो गया था शहर में एक सप्ताह बाद ही लोगो को पानी नसीब हो रहा था। इसका असर पर्यटन सीजन ओर भी पड़ा था। पानी के संकट के चलते पर्यटकों ने भी पहाड़ो की रानी से मुंह मोड़ लिया था जिसके चलते पर्यटन कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इस साल ऐसी दिक्कत न आये नगर निगम ने पहले से ही तैयारियां शूर कर दी है ताकि सीजन के दौरान खास कर शिमला आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.