शिमला: लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोगों को एकता की शपथ दिलाई.
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रिज मैदान से एकता दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. एकता दौड़ में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता और अखंडता का संदेश दिया है. पटेल ने देश की 562 रियासतों को इकट्ठा करके एक राष्ट्र भारत का निर्माण किया है.