शिमला: राजधानी शिमला में बरसात के बाद अब भूस्खलन के मामले सामने आने लगे हैं. जिससे यातायात बाधित हो रहा है. बीते दिन डोली पुलिस थाना के समीप भूस्खलन हुआ था. जिससे लंबे समय तक संजौली का यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लगा रहा.
वहीं, मंगलवार को दोपहर बाद संजौली से लक्कड़ बाजार जाने वाला यातायात ठप हो गया. संजौली से लक्कड़ बाजार जाने वाली मार्ग पर संजौली कॉलेज के समीप एक बड़ा भूस्खलन हुआ. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने यातायात को रुकवा दिया और लक्कड़ बाजार जाने वाली गाड़ियों को बाईपास से भेजा जा रहा है.
बता दें कि बीते पांच सितंबर को भी ढली थाना के समीप भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा गिर गया था. जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. दूसरी ओर ज्यूरी में बीते सोमवार को भारी भूस्खलन के कारण एनएच-5 बाधित हो गया था. मार्ग को बहाल करने के लिए एनएच-5 की टीम जुट चुकी थी, लेकिन इसे देर रात तक बहाल नहीं किया जा सका था. ऐसे में सुबह से ही लोक निर्माण विभाग की टीम सड़क को बहाल करने में जुटी हुई है.
वहीं, नेशनल हाईवे पर काफी मलबा आने के कारण मार्ग को बहाल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रामपुर से किन्नौर जाने वाला यातायात मार्ग इस वक्त पूरी तरह से बंद है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जिस लंगर में वीरभद्र सिंह, आचार्य देवव्रत ने बांटा भोजन, भूख के खिलाफ उस अभियान में आड़े आ गए ये नियम