ETV Bharat / city

विदेश से लौटे दो कोरोना संक्रमितों के सैंपल भेजे गए पुणे लैब, स्वास्थ्य सचिव ने की ये अपील - cm jairam on corona virus

हिमाचल में नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन को लेकर हलचल के बीच बुरी खबर है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि विदेशों से लौटने वाले 51 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल को भेजी गई थी. इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनके सैंपल पुणे लैब भेजे हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह व्यक्ति नए स्ट्रेन से पॉजिटिव हैं या पुराने.

Himachal corona virus new strain
Himachal corona virus new strain
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 5:44 PM IST

शिमलाः ब्रिटेन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में दहशत है. ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन अब भारत में भी आ पहुंचा है. हिमाचल में इस वायरस को लेकर हलचल के बीच बुरी खबर है.

प्रदेश में विदेशों से लौटे 51 लोगों में से दो संक्रमित

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि विदेशों से लौटने वाले 51 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल को भेजी गई थी. इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनके सैंपल पुणे लैब भेजे हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह व्यक्ति नए स्ट्रेन से पॉजिटिव हैं या पुराने.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हालांकि ये लोग काफी पहले हिमाचल आ गए थे. इसलिए इस बात की आशंका कम है कि ये कोरोना के नए स्ट्रेन से ग्रसित होंगे, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार तेजी से करवाई कर रही है.

वीडियो.

'नए स्ट्रेन को लेकर हिमाचल सतर्क'

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नए स्ट्रेन को लेकर हिमाचल सतर्क है. सरकार की तरफ से पूरी सावधानी अपनाई जा रही है. विदेशों से हिमाचल आए नागरिकों पर निगरानी रखी जा रही है. हम केंद्र सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक एहतियात अपना रहे हैं.

25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 33,000 यूके से भारत पहुंचे

दरअसल, 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आए थे, जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह में नया स्ट्रेन मिला है.

इससे पहले सोमवार को कनाडा के ओंटारियो में कोरोना वायरस के उस नए रूप (स्ट्रेन) के एक और मामले की पुष्टि हुई है. सबसे पहले इसका ब्रिटेन में हाल में पता चला था. यहां एक दंपती के इस बीमारी से पीड़ित होने का मामला सामने आया था. ओंटारियो के संयुक्त मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बारबरा याफ के मुताबिक डरहम निवासी दंपती के कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे दोनों अभी मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.

इन देशों में हुई नए स्ट्रेन की पुष्टि

भारत और ब्रिटेन के अलावा स्पेन, स्वीडन और स्विटजरलैंड में भी नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन के पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. इसके अलावा डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया में भी कई लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है. यह ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से अलग है. उधर, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- पालमपुर: कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुआ पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का अंतिम संस्कार

शिमलाः ब्रिटेन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में दहशत है. ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन अब भारत में भी आ पहुंचा है. हिमाचल में इस वायरस को लेकर हलचल के बीच बुरी खबर है.

प्रदेश में विदेशों से लौटे 51 लोगों में से दो संक्रमित

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि विदेशों से लौटने वाले 51 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल को भेजी गई थी. इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनके सैंपल पुणे लैब भेजे हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह व्यक्ति नए स्ट्रेन से पॉजिटिव हैं या पुराने.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हालांकि ये लोग काफी पहले हिमाचल आ गए थे. इसलिए इस बात की आशंका कम है कि ये कोरोना के नए स्ट्रेन से ग्रसित होंगे, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार तेजी से करवाई कर रही है.

वीडियो.

'नए स्ट्रेन को लेकर हिमाचल सतर्क'

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नए स्ट्रेन को लेकर हिमाचल सतर्क है. सरकार की तरफ से पूरी सावधानी अपनाई जा रही है. विदेशों से हिमाचल आए नागरिकों पर निगरानी रखी जा रही है. हम केंद्र सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक एहतियात अपना रहे हैं.

25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 33,000 यूके से भारत पहुंचे

दरअसल, 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आए थे, जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह में नया स्ट्रेन मिला है.

इससे पहले सोमवार को कनाडा के ओंटारियो में कोरोना वायरस के उस नए रूप (स्ट्रेन) के एक और मामले की पुष्टि हुई है. सबसे पहले इसका ब्रिटेन में हाल में पता चला था. यहां एक दंपती के इस बीमारी से पीड़ित होने का मामला सामने आया था. ओंटारियो के संयुक्त मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बारबरा याफ के मुताबिक डरहम निवासी दंपती के कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे दोनों अभी मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.

इन देशों में हुई नए स्ट्रेन की पुष्टि

भारत और ब्रिटेन के अलावा स्पेन, स्वीडन और स्विटजरलैंड में भी नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन के पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. इसके अलावा डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया में भी कई लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है. यह ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से अलग है. उधर, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- पालमपुर: कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुआ पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.