ETV Bharat / city

Rogi Kalyan Samiti Khaneri Meeting: अस्पताल में सफाई व्यवस्था और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने पर हुई चर्चा

रोगी कल्याण समिति खनेरी की बैठक (khaneri patient welfare committee meeting) के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बात की गई. अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थता को किस तरह से सुधारा जा सकता है और खराब पड़े स्वास्थय उपकरणों ठीक करने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

Rogi Kalyan Samiti Khaneri Meeting
रोगी कल्याण समिति खनेरी की बैठक
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 6:22 PM IST

रामपुर: सोमवार को रोगी कल्याण समिति खनेरी की बैठक (khaneri patient welfare committee meeting) का आयोजन किया गया. यह बैठक एसडीएम रामपुर यादविंद्र पॉल (SDM Rampur Yadavinder Paul) की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान अस्पताल के एमएस सुनील शर्मा ने साल भर का लेखा जोखा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व लोगों के सामने रखा. बैठक में रामपुर के विधायक नंदलाल, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.



बैठक में प्रस्ताव रखा कि अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से अन्य ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की अनुमति भी दी जाए. इसके साथ ही खनेरी अस्पताल में लगे सोलर पैनल जो काफी लंबे समय से खराब पड़े हैं उन्हें भी ठीक किया जाए. इस दौरान डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग कर तैयार हो चुका है. जिसका मरीजों को पूरा लाभ मिल (Facilities in Khaneri Hospital) रहा है.


वहीं, इस दौरान एसडीएम रामपुर यादविंद्र पॉल ने बताया कि बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा (Rogi Kalyan Samiti Khaneri Meeting) की गई. अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थता को किस तरह से सुधारा जा सकता है और खराब पड़े स्वास्थय उपकरणों ठीक करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. ताकि अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जो कैंटीन चल रही है उसकी हालत सुधारी जाएगी. वहीं, अस्पताल में दो बायोमेट्रिक मशीनों को भी स्थापित किया जाएगा ताकि डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की सही जानकारी प्राप्त हो सके.


वहीं, इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा कि (MLA Nandlal on Khaneri hospital) मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना स्वास्थ्य प्रबंधक का कर्तव्य बनता है. मरीजों को अस्पताल में बेहतरीन सुविधा मुहैया करवाई जाए. उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल में किसी प्रकार की भी परेशानी न हो इस दिशा में कार्य किया जाए और जो भी कमी रहती है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए.

रामपुर: सोमवार को रोगी कल्याण समिति खनेरी की बैठक (khaneri patient welfare committee meeting) का आयोजन किया गया. यह बैठक एसडीएम रामपुर यादविंद्र पॉल (SDM Rampur Yadavinder Paul) की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान अस्पताल के एमएस सुनील शर्मा ने साल भर का लेखा जोखा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व लोगों के सामने रखा. बैठक में रामपुर के विधायक नंदलाल, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.



बैठक में प्रस्ताव रखा कि अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से अन्य ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की अनुमति भी दी जाए. इसके साथ ही खनेरी अस्पताल में लगे सोलर पैनल जो काफी लंबे समय से खराब पड़े हैं उन्हें भी ठीक किया जाए. इस दौरान डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग कर तैयार हो चुका है. जिसका मरीजों को पूरा लाभ मिल (Facilities in Khaneri Hospital) रहा है.


वहीं, इस दौरान एसडीएम रामपुर यादविंद्र पॉल ने बताया कि बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा (Rogi Kalyan Samiti Khaneri Meeting) की गई. अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थता को किस तरह से सुधारा जा सकता है और खराब पड़े स्वास्थय उपकरणों ठीक करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. ताकि अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जो कैंटीन चल रही है उसकी हालत सुधारी जाएगी. वहीं, अस्पताल में दो बायोमेट्रिक मशीनों को भी स्थापित किया जाएगा ताकि डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की सही जानकारी प्राप्त हो सके.


वहीं, इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा कि (MLA Nandlal on Khaneri hospital) मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना स्वास्थ्य प्रबंधक का कर्तव्य बनता है. मरीजों को अस्पताल में बेहतरीन सुविधा मुहैया करवाई जाए. उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल में किसी प्रकार की भी परेशानी न हो इस दिशा में कार्य किया जाए और जो भी कमी रहती है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए.

ये भी पढ़ें : 27 दिसंबर को हिमाचल आएंगे नरेंद्र मोदी, प्रदेश को देंगे 11 हजार करोड़ की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.