ETV Bharat / city

शिमला: रिवोली रोड मार्केट की जमीन धंसी, आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को खतरा

शिमला की रिवोली रोड मार्केट में जमीन धंसने के (Rivoli Road Market land collapse) कारण कई दुकानों को खतरा पैदा हो गया है. जिस कारण यहां दुकानदार डर के साये में जीने को मजबूर हैं. दुकानदारों ने मांग की है कि उनकी दुकानों की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम और सरकार द्वारा जल्द उचित कदम उठाए जाएं.

रिवोली रोड मार्केट की जमीन धंसी
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 3:23 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के तिब्बती मार्केट के पास रिवोली रोड मार्किट की आधा दर्जन दुकानें धंस गई हैं. स्मार्ट सिटी के तहत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में लिफ्ट का कार्य चल रहा है जिससे रिवोली मार्केट की जमीन काफी (Rivoli Road Market land collapse) धंस गई हैं जिस कारण दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है. दुकानों के आगे बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं.

कारोबारी खतरे के साये में रोजाना अपनी दुकान खोल तो रहे हैं (Rivoli Road Market land collapse) लेकिन उन्हें हर समय दुकानों के गिरने का डर सता रहा है. दुकानों के आगे से जमीन आधा फीट नीचे धंस गई है. कारोबारी नगर निगम और शहरी विकास मंत्री से दुकानों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कहा कि वे 15 सालों से वहां दुकान कर रहे हैं. लक्कड़ बाजार बस स्टैंड (Lakkar Bazar Bus Stand) में लिफ्ट लगाने के लिए खुदाई की जा रही है जिससे जमीन बैठ रही है.

ऐसे में हर समय किसी हादसे के होने का डर लगा रहता है. उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से भी इस विषय में मुलाकात की थी और उन्हें अवगत करवाया था. जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि दुकानों को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा. दुकानदारों ने मांग की है कि उनकी इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए.

ये भी पढे़ं: मंडी शिवरात्रि महोत्सव: श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद कमरू घाटी रवाना हुए बड़ादेव कमरूनाग

शिमला: राजधानी शिमला के तिब्बती मार्केट के पास रिवोली रोड मार्किट की आधा दर्जन दुकानें धंस गई हैं. स्मार्ट सिटी के तहत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में लिफ्ट का कार्य चल रहा है जिससे रिवोली मार्केट की जमीन काफी (Rivoli Road Market land collapse) धंस गई हैं जिस कारण दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है. दुकानों के आगे बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं.

कारोबारी खतरे के साये में रोजाना अपनी दुकान खोल तो रहे हैं (Rivoli Road Market land collapse) लेकिन उन्हें हर समय दुकानों के गिरने का डर सता रहा है. दुकानों के आगे से जमीन आधा फीट नीचे धंस गई है. कारोबारी नगर निगम और शहरी विकास मंत्री से दुकानों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कहा कि वे 15 सालों से वहां दुकान कर रहे हैं. लक्कड़ बाजार बस स्टैंड (Lakkar Bazar Bus Stand) में लिफ्ट लगाने के लिए खुदाई की जा रही है जिससे जमीन बैठ रही है.

ऐसे में हर समय किसी हादसे के होने का डर लगा रहता है. उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से भी इस विषय में मुलाकात की थी और उन्हें अवगत करवाया था. जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि दुकानों को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा. दुकानदारों ने मांग की है कि उनकी इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए.

ये भी पढे़ं: मंडी शिवरात्रि महोत्सव: श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद कमरू घाटी रवाना हुए बड़ादेव कमरूनाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.