शिमला: प्रदेश की जयराम सरकार एक बार फिर अफसरशाही में बड़ा बदलाव कर सकती है. अटकलों के अनुसार सरकार मुख्य सचिव को बदलने की तैयारी में है. अब 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह को हिमाचल सरकार का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. इसके अलावा राज्य सरकार के मौजूदा मुख्य सचिव अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त बनाया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार अनिल कुमार खाची की राज्य चुनाव आयुक्त लगाने की फाइल राजभवन से अप्रूव हो गई है. अब कभी भी नोटिफिकेशन जारी हो सकती है. अनिल कुमार खाची वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे पहली जनवरी 2020 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बने थे. डेढ़ साल से ज्यादा मुख्य सचिव पद पर रहे अनिल खाची अगर राज्य चुनाव आयुक्त बनते हैं, तो उनके लिए भी बड़ा तोहफा होगा, क्योंकि अनिल खाची डेढ़ साल बाद सेवानिवृत्त होंगे. इस कारण हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर उन्हें लंबा कार्यकाल मिल जाएगा. इस प्रशासनिक हलचल के बीच अब हिमाचल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह अगले मुख्य सचिव बन सकते हैं.
जयराम सरकार ने सत्ता संभालते ही आईएएस अधिकारी विनीत चौधरी को मुख्य सचिव बनाया था. विनीत चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद बीके अग्रवाल मुख्य सचिव बने थे. लेकिन, वे अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से चलते दोबारा सेंट्रल डेपुटेशन पर चले गए थे. इस कारण श्रीकांत बाल्दी को मुख्य सचिव बनाया गया था. इसके बाद अनिल खाची को मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया. खाची के राज्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद राम सुभग सिंह नए मुख्य सचिव हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में बोले CM जयराम- सदन से वॉकआउट करना कांग्रेस की परंपरा