रामपुर बुशहर: रामपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान चौधरी अड्डे से एक युवक को 7.15 ग्राम चिट्टा और 1.14 ग्राम मोरफेरिडीन (एमडी) के साथ धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस का एक दल जब (Chitta case in Rampur) चौधरी अड्डे क्षेत्र की पेट्रोलिंग पर था तो इस दौरान उन्होंने एक युवक से नशे की सामग्री पकड़ने में सफलता हासिल की.
आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक के तौर पर हुई है जोकि कांगड़ा जिले के तारागढ़ रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर ने (Rampur police recovered 7 grams Chitta) बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रामपुर क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. नशे का सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.
बता दें कि हिमाचल में नशे का काला कारोबार थमने का (black drug business in himachal) नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस नशाखोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, लेकिन अगर समाज से इस बुराई को खत्म करना है तो हमें खुद जागरूक होना पड़ेगा. खासकर अभिभावकों को अपने बच्चों की संगत और दिनचर्या पर नजर रखनी होगी, क्योंकि आज का युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है.
ऐसा नहीं है कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी युवा नशा करना एक फैशन समझ रहे हैं और नशा कर रहे हैं. ऐसे में अभिभावकों और प्रशासन, सरकार का दायित्व है कि युवाओं को सही गलत की पहचान करवाएं ताकि समाज से नशे जैसी गंभीर समस्या का खात्मा हो सके.
ये भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किए 2 नाइजीरियन मूल के तस्कर