ETV Bharat / city

रामपुर में चार दिवसीय फाग मेले का समापन, अपने निवास स्थान लौटे देवी-देवता

शिमला के रामपुर में मनाया जाने वाला चार दिवसीय फाग मेले का आज समापन हो गया. मेले में आए रामपुर ग्रामीण क्षेत्रों के देवी-देवता अपने देवालुओं संग अपने निवास स्थान वापिस लौट गए. नगर परिषद रामपुर ने मेले के आखिरी दिन सभी देवी-देवताओं को नजराना देकर विदा किया.

Rampur Bushahr's fag fair ends
रामपुर में चार दिवसीय फाग मेले का समापन
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 11:43 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में मनाया जाने वाला चार दिवसीय फाग मेले का आज समापन हो गया. मेले में आए रामपुर ग्रामीण क्षेत्रों के देवी-देवता अपने देवालुओं संग अपने निवास स्थान वापिस लौट गए. नगर परिषद रामपुर ने मेले के आखिरी दिन सभी देवी-देवताओं को नजराना देकर विदा किया.

मेले के आखिरी दिन रामपुर में काफी भीड़ देखने को मिली. समापन समारोह पर मेले में आए लोगों ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. बता दें कि फाग मेला प्राचीनकाल से मनाया जाता आ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

यह मेला बुशहर रियासत के राजा रह चुके पदम सिंह के समय से चलता आ रहा है. इस मेले में रामपुर बुशहर के ग्रामीण क्षेत्रों के देवी देवता भाग लेते हैं. यह मेला होली के दूसरे दिन से शुरू होचा है और चार दिन तक चलता है.

मेले के दौरान नगर परिषद रामपुर मेले में आए सभी देवी देवताओं के लिए रहने व खाने-पीने की पूरी वयवस्था करता है. मेले के दौरान लोग देवी-देवताओं के साथ देवलु व अन्य लोग वाद्य यंत्रों की धुनों पर खुब झुमे और लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का 'कर्फ्यू': 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सीएम ने सदन में दी जानकारी

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में मनाया जाने वाला चार दिवसीय फाग मेले का आज समापन हो गया. मेले में आए रामपुर ग्रामीण क्षेत्रों के देवी-देवता अपने देवालुओं संग अपने निवास स्थान वापिस लौट गए. नगर परिषद रामपुर ने मेले के आखिरी दिन सभी देवी-देवताओं को नजराना देकर विदा किया.

मेले के आखिरी दिन रामपुर में काफी भीड़ देखने को मिली. समापन समारोह पर मेले में आए लोगों ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. बता दें कि फाग मेला प्राचीनकाल से मनाया जाता आ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

यह मेला बुशहर रियासत के राजा रह चुके पदम सिंह के समय से चलता आ रहा है. इस मेले में रामपुर बुशहर के ग्रामीण क्षेत्रों के देवी देवता भाग लेते हैं. यह मेला होली के दूसरे दिन से शुरू होचा है और चार दिन तक चलता है.

मेले के दौरान नगर परिषद रामपुर मेले में आए सभी देवी देवताओं के लिए रहने व खाने-पीने की पूरी वयवस्था करता है. मेले के दौरान लोग देवी-देवताओं के साथ देवलु व अन्य लोग वाद्य यंत्रों की धुनों पर खुब झुमे और लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का 'कर्फ्यू': 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सीएम ने सदन में दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.