शिमला: हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हालांकि बारिश हुई है. सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हुई, वहीं शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर बाद बारिश शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रहा.
बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में कमी
रोहतांग, कुंजम दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई. बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में भी कमी आई है. वहीं शनिवार को भी मध्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में बारिश, अंधड़ और बिजली गरजने की चेतावनी जारी हुई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
शनिवार को मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि शिमला सहित कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई है. शनिवार को भी मौसम खराब रहेगा. कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
ये रहा तापमान
शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.3, बिलासपुर 35.0, कांगड़ा-सुंदरनगर 34.0, हमीरपुर 33.8, नाहन 32.5, सोलन 32.2, चंबा 30.0, भुंतर 26.9, धर्मशाला 25.4, शिमला 25.0, डलहौजी 18.5, कल्पा 17.3 और केलांग में 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
ये भी पढ़ें: देवभूमि के मंदिर पर कब्जाधारियों की बुरी नजर! रामगोपाल मंदिर की जमीन पर बना दी 'धक्का कॉलोनी'