शिमलाः राजधानी शिमला के मॉल रॉड पर सुरक्षा में चूक सामने आई है. वाहनों के लिए प्रतिबंधित मॉल रोड जहां पर एम्बुलेंस के अलावा कोई भी गाड़ी नहीं जा सकती है. वहां, एक पंजाब नंबर की गाड़ी दाखिल हुई है. मौके पर खड़े लोगों ने भी इसे लेकर हैरानी जताई है.
जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की एक गाड़ी लिफ्ट से होते हुए मॉल रोड पहुंच गई. पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली जब गाड़ी पुलिस रिपोर्टिंग रूम के पास जा पहुंची. गाड़ी का प्रतिबंधित मॉल रोड में पहुंचना राजधानी की सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है.
गौरतलब है कि मॉल रोड पर किसी भी तरह की गाड़ी को लाना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके पंजाब नंबर की गाड़ी मॉल रोड पर पहुंच गई, जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. ये पहली बार नही है कि मॉल रोड पर बाहरी राज्य की बिना परमिट गाड़ी आई हो. पहले भी कई बार रिज व मॉल रॉड पर गाड़ी पहुंच जाती है.
हालांकि बाद में गाड़ी का चालान किया जाता है, लेकिन चारों तरफ लगे बूम बेरियर को पार कर गाड़ी का मॉलरोड पर आना प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. वहीं, लोगों का कहना है कि पुलिस में चौकसी के साथ ही नियमों को भी सख्ती से लागू करना होगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के चुनावी रण में CM जयराम, आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना