शिमला : हिमाचल इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन इंटक कांग्रेस का चुनाव 12 सितंबर को होगा. चुनाव कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कराया जाएगा. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
इन चुनावों में विभिन्न यूनियन के 272 प्रतिभागी भाग लेंगे. यह जानकारी इंटक के राज्य अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा ने पत्रकार वार्ता में दी. इन चुनावों में पूरी कार्यकारिणी चुनी जाएगी. चुनाव में पंजीकृत यूनियन के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
हरदीप ने कहा कि 12 घंटे ड्यूटी देने वाले 102 और 108 के कर्मचारियों की लड़ाई इंटक ने लड़ी नतीजतन इनको 18 हजार वेतन देने के लिए हाइकोर्ट ने आदेश जारी किया. सरकार से इंटक मांग करती है कि इसे जल्द लागू किया जाए. बबलू पंडित को लेकर हरदीप सिंह ने बताया कि बबलू यूनियन का सदस्य तक नहीं वह इंटक का अध्यक्ष कैसे बन सकता है. इंटक प्रदेश के मजदूरों, आउटसोर्स कर्मचारियों, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी.
हरदीप सिंह बाबा का कहना है प्रदेश की भाजपा सरकार का रवैया जनता के हित में नहीं है. आशा वर्कर्स की बात करें या मजदूरों की सभी सत्तासीन सरकार से परेशान है. इसके चलते इंटक सरकार की इन नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा. आंदोलन को गति देने के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :सड़क से नीचे लुढ़की गाड़ी, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी सहित 7 लोग घायल