ETV Bharat / city

DGP DISK AWARD: SP Mohit Chawla सहित कई अफसरों को मिलेगा सम्मान - himachal news in hindi

प्रदेश में पुलिस कर्मचारियों को कोरोना काल मे बेहतर कार्य करने के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड(DGP Disc Award) से सम्मानित किया जाएगा.शिमला एसपी रहे मोहित चावला(SP Mohit Chawla) सहित कई पुलिस अफसरों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

डीजीपी डिस्क अवार्ड
police-officers
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:00 PM IST

शिमला: हिमाचल में आईपीएस ,एचपीएस व पुलिस कर्मचारियों को कोरोना काल मे बेहतर कार्य करने के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड(DGP Disc Award) से सम्मानित किया जाएगा. शिमला एसपी रहे मोहित चावला(SP Mohit Chawla) को कोरोना काल मे बेहत कार्य के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा. वहीं, शिमला में डीएसपी कुलविंदर सिंह(DSP Kulwinder Singh), डीएसपी कमल वर्मा ,हवलदार रमेश चंद, कॉन्स्टेबल रणवीर को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा.

वहीं,आईआरबी 3 बटालियन में एसपी सौम्य को भी डीजीपी डिस्क अवार्ड दिया जा रहा. उन्होंने महिलाओं के लिए बेहतर कार्य किया. बिहार चुनाव में भी उनकी टीम ने बेहतर कार्य किया था. इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई. डीजीपी संजय कुंडू(DGP Sanjay Kundu) ने बताया कि कोरोना काल में हिमाचल में पुलिस जवानों व अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिन्हें अवार्ज मिलेगा उनके नामों की घोषणा की गई.

शिमला: हिमाचल में आईपीएस ,एचपीएस व पुलिस कर्मचारियों को कोरोना काल मे बेहतर कार्य करने के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड(DGP Disc Award) से सम्मानित किया जाएगा. शिमला एसपी रहे मोहित चावला(SP Mohit Chawla) को कोरोना काल मे बेहत कार्य के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा. वहीं, शिमला में डीएसपी कुलविंदर सिंह(DSP Kulwinder Singh), डीएसपी कमल वर्मा ,हवलदार रमेश चंद, कॉन्स्टेबल रणवीर को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा.

वहीं,आईआरबी 3 बटालियन में एसपी सौम्य को भी डीजीपी डिस्क अवार्ड दिया जा रहा. उन्होंने महिलाओं के लिए बेहतर कार्य किया. बिहार चुनाव में भी उनकी टीम ने बेहतर कार्य किया था. इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई. डीजीपी संजय कुंडू(DGP Sanjay Kundu) ने बताया कि कोरोना काल में हिमाचल में पुलिस जवानों व अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिन्हें अवार्ज मिलेगा उनके नामों की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें :राज्यपाल ने किया लोकसभा अध्यक्ष Om Birla का स्वागत, PM मोदी बुधवार को करेंगे इस सम्मेलन को संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.