ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price: तेल की नई कीमतें जारी, जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव?

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:33 AM IST

एक्साइज ड्यूटी और वैट कम होने से हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. प्रदेश सरकार की ओर से वैट घटाने से डीजल 5.86 और पेट्रोल 5.89 रुपये और सस्ता हुआ है.

पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद हिमाचल सरकार की ओर से वैट कम किया गया है. सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है. एक्साइज ड्यूटी और वैट कम होने से प्रदेश में शुक्रवार से पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. प्रदेश सरकार की ओर से वैट घटाने से डीजल 5.86 और पेट्रोल 5.89 रुपये और सस्ता हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज 6 नवंबर 2021 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

वीडियो
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला96.21 रुपये प्रति लीटर80.80 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर94.47 रुपये प्रति लीटर79.36 रुपये प्रति लीटर
चंबा95.49 रुपये प्रति लीटर80.18 रुपये प्रति लीटर
मंडी95.11 रुपये प्रति लीटर79.79 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर95.49 रुपये प्रति लीटर80.26 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर95.94 रुपये प्रति लीटर87.45 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा94.61 रुपये प्रति लीटर79.49 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर97.75 रुपये प्रति लीटर82.01 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू96.01 रुपये प्रति लीटर80.64 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति97.96 रुपये प्रति लीटर82.24 रुपये प्रति लीटर
सोलन94.49 रुपये प्रति लीटर79.40 रुपये प्रति लीटर
ऊना99.40 रुपये प्रति लीटर79.40 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढे़ं- राजधानी शिमला में पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट की दरें कम होने से लोगों को मिली राहत

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद हिमाचल सरकार की ओर से वैट कम किया गया है. सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है. एक्साइज ड्यूटी और वैट कम होने से प्रदेश में शुक्रवार से पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. प्रदेश सरकार की ओर से वैट घटाने से डीजल 5.86 और पेट्रोल 5.89 रुपये और सस्ता हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज 6 नवंबर 2021 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

वीडियो
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला96.21 रुपये प्रति लीटर80.80 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर94.47 रुपये प्रति लीटर79.36 रुपये प्रति लीटर
चंबा95.49 रुपये प्रति लीटर80.18 रुपये प्रति लीटर
मंडी95.11 रुपये प्रति लीटर79.79 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर95.49 रुपये प्रति लीटर80.26 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर95.94 रुपये प्रति लीटर87.45 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा94.61 रुपये प्रति लीटर79.49 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर97.75 रुपये प्रति लीटर82.01 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू96.01 रुपये प्रति लीटर80.64 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति97.96 रुपये प्रति लीटर82.24 रुपये प्रति लीटर
सोलन94.49 रुपये प्रति लीटर79.40 रुपये प्रति लीटर
ऊना99.40 रुपये प्रति लीटर79.40 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढे़ं- राजधानी शिमला में पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट की दरें कम होने से लोगों को मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.