शिमला: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद हिमाचल सरकार की ओर से वैट कम किया गया है. सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है. एक्साइज ड्यूटी और वैट कम होने से प्रदेश में शुक्रवार से पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. प्रदेश सरकार की ओर से वैट घटाने से डीजल 5.86 और पेट्रोल 5.89 रुपये और सस्ता हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज 6 नवंबर 2021 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 96.21 रुपये प्रति लीटर | 80.80 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 94.47 रुपये प्रति लीटर | 79.36 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.11 रुपये प्रति लीटर | 79.79 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.26 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 87.45 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 94.61 रुपये प्रति लीटर | 79.49 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 97.75 रुपये प्रति लीटर | 82.01 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 96.01 रुपये प्रति लीटर | 80.64 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 97.96 रुपये प्रति लीटर | 82.24 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 94.49 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 99.40 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढे़ं- राजधानी शिमला में पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट की दरें कम होने से लोगों को मिली राहत