ETV Bharat / city

अब आइएसबीटी और पुराने बस अड्डे पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, डीसी शिमला ने दिए निर्देश - corona cases in shimla

शिमला में डीसी आदित्य नेगी ने कोविड-19 टीकाकरण के बनाई जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जिले में कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सके.

people-will-get-corona-vaccine-at-isbt-and-old-bus-stand-in-shimla
फोटो.
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:25 PM IST

शिमला: कोरोना वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन नई पहल करने जा रहा है. शिमला में पुराना बस अड्डा, आइएसबीटी व रिज मैदान पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से यहां पर वैक्सीन लगवा सकेंगे. यह नियमित केंद्रों से अतिरिक्त केंद्र होंगे. इससे पहले नवरात्र के दौरान प्रशासन ने कालीबाड़ी, जाखू व तारादेवी मंदिरों में इस तरह की व्यवस्था की थी. कोविड-19 टीकाकरण के बनाई जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की.

उपायुक्त नेगी ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जिले में कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), पंचायत सचिव, पटवारी, महिला मंडल, नेहरू युवा केंद्र तथा युवक मंडलों की टीमों का गठन कर क्षेत्र में जाकर टीमों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस संबंध में संबंधित एसडीएम को भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि सभी विभागीय प्रमुख अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें. जिले में टीकाकरण के प्राप्त 5 लाख 96 हजार 212 लोगों के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छह लाख 76 हजार 41 लोगों को वैक्सीन की डोज दे दी है. वहीं, दूसरी डोज के लक्ष्य में से 63 फीसद पूरा कर तीन लाख 73 हजार 610 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. पवन जयरथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुनीष सूद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिंता बढ़ा रहे कोरोना के आंकड़ें, अबतक 242 स्कूली बच्चें पॉजिटिव

शिमला: कोरोना वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन नई पहल करने जा रहा है. शिमला में पुराना बस अड्डा, आइएसबीटी व रिज मैदान पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से यहां पर वैक्सीन लगवा सकेंगे. यह नियमित केंद्रों से अतिरिक्त केंद्र होंगे. इससे पहले नवरात्र के दौरान प्रशासन ने कालीबाड़ी, जाखू व तारादेवी मंदिरों में इस तरह की व्यवस्था की थी. कोविड-19 टीकाकरण के बनाई जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की.

उपायुक्त नेगी ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जिले में कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), पंचायत सचिव, पटवारी, महिला मंडल, नेहरू युवा केंद्र तथा युवक मंडलों की टीमों का गठन कर क्षेत्र में जाकर टीमों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस संबंध में संबंधित एसडीएम को भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि सभी विभागीय प्रमुख अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें. जिले में टीकाकरण के प्राप्त 5 लाख 96 हजार 212 लोगों के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छह लाख 76 हजार 41 लोगों को वैक्सीन की डोज दे दी है. वहीं, दूसरी डोज के लक्ष्य में से 63 फीसद पूरा कर तीन लाख 73 हजार 610 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. पवन जयरथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुनीष सूद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिंता बढ़ा रहे कोरोना के आंकड़ें, अबतक 242 स्कूली बच्चें पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.