शिमला: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना वाययरस से संक्रमित लोगों की संख्या 271 पहुंच गई है. वहीं, हिमाचल में भी दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग सावधानियां भी बरत रहे हैं.
वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. जिसके चलते देश में मास्क और हैंड सेनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है. इन सब के बीच मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी का मामला भी सामने आया है. शिमला में लोगों ने केमिस्ट पर तय कीमत से अधिक रुपये वसूलने के आरोप लगाए है.
स्थानीय लोगों ने केमिस्ट की इस लूट की शिकायत ट्वीट करके मुख्यमंत्री और सांसद से शिकायत की है. लोगों ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने डबल लेयर वाले मास्क की कीमत आठ रुपये, जबकि तीन लेयर वाले मास्क की कीमत दस रुपये निर्धारित की है लेकिन शिमला के दुकानदार मास्क को 50 रुपये तक बेच रहे हैं. जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग कि है कि ऐसे दुकानदारों पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाए.
वहीं, डीसी शिमला अमित कश्यप का कहना है कि अभी तक मास्क और हैंड सेनिटाइजर की कालाबाजारी का कोई मामला सामने नहीं आया है. कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला खाद्य और स्वास्थ्य विभाग को छापेमारी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना बंदी: कांगड़ा में धारा 144, अस्पताल-निगम की बसों को छोड़कर सब बंद