शिमलाः सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर जुब्बल,नावर व कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 फंड के लिए मंगलवार को 76 लाख रुपये का चेक भेंट किया. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों का इस अंशदान के लिए आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अंशदान संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की ओर से 40 हजार फेस मास्क और 10 हजार सेनिटाइजर भी वितरित किए गए हैं, जिससे मानवता के प्रति उनकी उदारता झलकती है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सेब सीजन शुरू होने वाला है. कोविड-19 के कारण बागवानों को उनके उत्पादों के विपणन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पर्याप्त प्रबन्ध किए है. बागवानों को इस वर्ष सेब के बेहतर मूल्य मिलने की उम्मीद है, बाजारों में आयतित सेब उपलब्ध नहीं हो सकेंगे.
लोगों ने प्रदेश सरकार से सेब उत्पाद बहुल क्षेत्रों के लिए मजदूरों की उपलब्धता का मामला उठाया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र बरागटा ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्रभावशाली तरीके से सरकार के समक्ष उठाया है.
इस दौरान मुख्य सचेतक और जुब्बल-कोटखाई के विधायक नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि कोटखाई क्षेत्र के लगभग 15 हजार लोगों ने अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है. साथ ही जरूरमंदों को 8 हजार से अधिक खाद्य किट भी बांटी गई हैं. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और बीजेपी मण्डल जुब्बल-कोटखाई के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में दोबारा आएंगे टूरिस्ट, प्रशासन ने होटल संचालकों को दिए दिशा-निर्देश