ETV Bharat / city

सांगला बाजार की सफाई व्यवस्थाओं को लेकर लोग परेशान, बोलेः प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध - सांगला बाजार न्यूज

किन्नौर के सांगला बाजार में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि व्यापार मंडल की ओर से कई बार प्रशासन को बाजार की हालत के बारे में लिखित रूप में शिकायतें भी दी गई हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस विषय में कोई सुध नहीं ली है.

सांगला बाजार
सांगला बाजार
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:24 PM IST

किन्नौरः जिला के सांगला बाजार की व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार के व्यापारियों का कहना है कि सांगला बाजार में सफाई व्यवस्था की हालत खस्ता है, जिसके चलते व्यापारी परेशान है.

उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की ओर से कई बार प्रशासन को बाजार की हालत के बारे में लिखित रूप में शिकायतें भी दी गई हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस विषय में कोई सुध नहीं ली है.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़क के इर्द गिर्द गंदगी से लोग परेशान

व्यापारी का कहना है कि सांगला बाजार काफी बड़ा बाजार है. ऐसे में इस बाजार में सैकड़ों लोग रोजाना अपने निजी व सरकारी कार्यों से आते जाते रहते हैं, इसके अलावा पर्यटक भी इस बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन बाजार के बीचोंबीच सड़क के इर्द-गिर्द गंदगी पड़ी रहती है.

बाजार की गतिविधियों पर नहीं अधिकारियों नजर

सड़क किनारे बैठक स्थल नही है न ही प्रशासन की ओर से बाजार की गतिविधियों पर नजर रखने वाले अधिकारी मौके पर आते हैं, जिसके चलते बाजार में व्यापार मंडल के सदस्यों व व्यापारियों को अपने जेब से रुपये खर्च कर सारा काम करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भी कमाई कम और खर्चें अधिक बढ़ रहे हैं.

लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

व्यापार मंडल सांगला के उप-प्रधान शिवा नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन सांगला बाजार और सड़क किनारे सफाई व्यवस्था,नालियों में बहने वाले गंदे पानी की सही निकासी, पर्यटकों व आम लोगों को बाजार के इर्द-गिर्द बैठने के लिए बैठक स्थल इत्यादि बनाये, ताकि लोगों को सफाई व दूसरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. ऐसे में इन सब सुविधाओं के बाद बाजार के व्यापार मंडल की समस्या भी खत्म होगी और लोगों को परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

किन्नौरः जिला के सांगला बाजार की व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार के व्यापारियों का कहना है कि सांगला बाजार में सफाई व्यवस्था की हालत खस्ता है, जिसके चलते व्यापारी परेशान है.

उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की ओर से कई बार प्रशासन को बाजार की हालत के बारे में लिखित रूप में शिकायतें भी दी गई हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस विषय में कोई सुध नहीं ली है.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़क के इर्द गिर्द गंदगी से लोग परेशान

व्यापारी का कहना है कि सांगला बाजार काफी बड़ा बाजार है. ऐसे में इस बाजार में सैकड़ों लोग रोजाना अपने निजी व सरकारी कार्यों से आते जाते रहते हैं, इसके अलावा पर्यटक भी इस बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन बाजार के बीचोंबीच सड़क के इर्द-गिर्द गंदगी पड़ी रहती है.

बाजार की गतिविधियों पर नहीं अधिकारियों नजर

सड़क किनारे बैठक स्थल नही है न ही प्रशासन की ओर से बाजार की गतिविधियों पर नजर रखने वाले अधिकारी मौके पर आते हैं, जिसके चलते बाजार में व्यापार मंडल के सदस्यों व व्यापारियों को अपने जेब से रुपये खर्च कर सारा काम करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भी कमाई कम और खर्चें अधिक बढ़ रहे हैं.

लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

व्यापार मंडल सांगला के उप-प्रधान शिवा नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन सांगला बाजार और सड़क किनारे सफाई व्यवस्था,नालियों में बहने वाले गंदे पानी की सही निकासी, पर्यटकों व आम लोगों को बाजार के इर्द-गिर्द बैठने के लिए बैठक स्थल इत्यादि बनाये, ताकि लोगों को सफाई व दूसरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. ऐसे में इन सब सुविधाओं के बाद बाजार के व्यापार मंडल की समस्या भी खत्म होगी और लोगों को परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.