ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क कर रहे खरीददारी - corona cases in kinnaur

जनजातीय जिला किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के बाजारों की लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों की भीड़ के चलते व्यापारियों ने अपने दुकानों के सामान सड़कों पर निकाल दिया जिसके चलते लोगों ने व्यापारियों से खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.

social distancing in Reckongpeo
रिकांगपिओ में सोशल डिस्टेंसिंग
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:14 PM IST

किन्नौर: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार और प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आग्रह कर रही है. देश में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस भी साधारण तरीके से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रद्द हुए. एक तरफ जहां कोरोना से इतना बचाव हो रहा है. वहीं, रिकांगपिओ बाजार में शनिवार को अलग ही तस्वीर देखने को मिली.

जनजातीय जिला किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के बाजारों की लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों की भीड़ के चलते व्यापारियों ने अपने दुकानों के सामान सड़कों पर निकाल दिया जिसके चलते लोगों ने व्यापारियों से खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. कोरोना से बचाव के नियमों का इस तरह उल्लंघन होने से कोरोना वायरस फैलने की संभावना अधिक बनी रहती है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि कोरोना के चलते रिकांगपिओ बाजार में लंबे समय से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आज खरीदारी के लिए रिकांगपिओ बाजार आए. जहां व्यापारियों के सामान की खूब बिक्री हुई. वहीं, बाजार में कई लोग बिना मास्क पहने घूम रहे थे. लोगों की ऐसी लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इस दौरान मौके पर पुलिस कर्मी भी मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें: 31 अगस्त तक स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों के होंगे टेंडर, शहरी विकास मंत्री ने दिए निर्देश

किन्नौर: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार और प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आग्रह कर रही है. देश में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस भी साधारण तरीके से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रद्द हुए. एक तरफ जहां कोरोना से इतना बचाव हो रहा है. वहीं, रिकांगपिओ बाजार में शनिवार को अलग ही तस्वीर देखने को मिली.

जनजातीय जिला किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के बाजारों की लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों की भीड़ के चलते व्यापारियों ने अपने दुकानों के सामान सड़कों पर निकाल दिया जिसके चलते लोगों ने व्यापारियों से खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. कोरोना से बचाव के नियमों का इस तरह उल्लंघन होने से कोरोना वायरस फैलने की संभावना अधिक बनी रहती है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि कोरोना के चलते रिकांगपिओ बाजार में लंबे समय से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आज खरीदारी के लिए रिकांगपिओ बाजार आए. जहां व्यापारियों के सामान की खूब बिक्री हुई. वहीं, बाजार में कई लोग बिना मास्क पहने घूम रहे थे. लोगों की ऐसी लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इस दौरान मौके पर पुलिस कर्मी भी मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें: 31 अगस्त तक स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों के होंगे टेंडर, शहरी विकास मंत्री ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.