ETV Bharat / city

डीसी के पास पहुंचे अभिभावक, केंद्रीय तिब्बतियन स्कूल को तिब्बती समुदाय को न देने की उठाई मांग - केंद्रीय तिब्बती स्कूल

केंद्रीय तिब्बती स्कूल के पूर्व पीटीए अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि केंद्र सरकार स्कूल के संचालन का जिम्मा तिब्बती समुदाय को देने जा रहा है, जो कि सही नहीं है. स्कूलों में केवल नाम मात्र के ही तिब्बती छात्र पढ़ रहे हैं और ज्यादातर भारतीय छात्र हैं. इन स्कूलों को केंद्रीय विद्यालयों के ही तहत लाया जाए.

डीसी के पास पहुंचे अभिभावक
डीसी के पास पहुंचे अभिभावक
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:47 PM IST

शिमला: छोटा शिमला स्थित केंद्रीय तिब्बती स्कूल के संचालन का जिम्मा केंद्र सरकार द्वारा तिब्बतियों को दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शनिवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी के पास पहुंचे. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में केवल 14 बच्चे तिब्बती समुदाय के पढ़ रहे हैं, जबकि 384 छात्र भारतीय हैं. ऐसे में स्कूलों को तिब्बती समुदाय को देना तर्कसंगत नहीं है.

केंद्रीय तिब्बती स्कूल के पूर्व पीटीए अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि केंद्र सरकार स्कूल का संचालन तिब्बती समुदाय को देने जा रहा है, जो कि सही नहीं है. स्कूलों में केवल नाम मात्र के ही तिब्बती छात्र पढ़ रहे हैं और ज्यादातर भारतीय छात्र हैं. इन स्कूलों को केंद्रीय विद्यालयों के ही तहत लाया जाए.

वीडियो

पूर्ण चंद ने कहा कि इसको लेकर उपायुक्त शिमला जो इस स्कूल के चेयरमैन भी हैं, उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस स्कूल का संचालन केंद्र सरकार के द्वारा ही करने की मांग की गई है. यदि इस फैसले को सरकार नहीं बदलती है तो अभिभावक कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नही हटेंगे.

ये भी पढ़ें: HPU में वीरभद्र सिंह के नाम पर स्थापित होगी पीठ, कार्यकारिणी परिषद की बैठक में हुआ फैसला

शिमला: छोटा शिमला स्थित केंद्रीय तिब्बती स्कूल के संचालन का जिम्मा केंद्र सरकार द्वारा तिब्बतियों को दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शनिवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी के पास पहुंचे. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में केवल 14 बच्चे तिब्बती समुदाय के पढ़ रहे हैं, जबकि 384 छात्र भारतीय हैं. ऐसे में स्कूलों को तिब्बती समुदाय को देना तर्कसंगत नहीं है.

केंद्रीय तिब्बती स्कूल के पूर्व पीटीए अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि केंद्र सरकार स्कूल का संचालन तिब्बती समुदाय को देने जा रहा है, जो कि सही नहीं है. स्कूलों में केवल नाम मात्र के ही तिब्बती छात्र पढ़ रहे हैं और ज्यादातर भारतीय छात्र हैं. इन स्कूलों को केंद्रीय विद्यालयों के ही तहत लाया जाए.

वीडियो

पूर्ण चंद ने कहा कि इसको लेकर उपायुक्त शिमला जो इस स्कूल के चेयरमैन भी हैं, उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस स्कूल का संचालन केंद्र सरकार के द्वारा ही करने की मांग की गई है. यदि इस फैसले को सरकार नहीं बदलती है तो अभिभावक कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नही हटेंगे.

ये भी पढ़ें: HPU में वीरभद्र सिंह के नाम पर स्थापित होगी पीठ, कार्यकारिणी परिषद की बैठक में हुआ फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.