शिमला: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आज राजकीय आईटीआई में दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम (Outreach program organized at ITI Shimla) का आगाज हुआ. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपनी रचनाओं को कैनवस और कागज पर उतारा. एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर स्लोगन राइटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 'आजादी का अमृत महोत्सव' विषय पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया.
एफओबी शिमला के प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि ये दो दिवसीय कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत और 'आजादी का अमृत महोत्सव' विषय (Azadi Ka Amrit Mahotsav in Himachal) पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विषय के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 5 मई को उक्त विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को संबोधित किया जाएगा. साथ ही जिला शिमला के उपायुक्त आदित्या नेगी कार्यक्रम में बतौार मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर: प्रोफेसर शशि धीमान वाइस चांसलर नियुक्त, 12 साल बाद फिर वापसी