किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सभी इलाकों में प्याज के दाम 75 रुपये किलो से 60 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. प्याज की दाम में आई गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल किन्नौर में बीते दिनों प्याज के दाम करीब 75 रुपये किलो हुआ था जिसके बाद लोगों को प्याज खरीद नहीं पा रहे थे. जिला में अब प्याज के दाम 60 रुपये प्रति किलो हुए हैं जिससे लोग बहुत खुश हैं. लोगों को महंगाई से हल्की निजात महसूस हो रही है. प्याज के साथ ही दूसरी सब्जियों के दामों में भी गिरावट आई है.
बता दें कि जिला किन्नौर में प्याज व सब्जियों के दाम गिरने से लोगों ने प्याज व अन्य सब्जियों की खरीददारी शुरू कर दी है. बीते दिनों प्याज़ व सब्जियों के दाम बढ़ने से बाजार में सब्जियों व प्याज़ की खरीददारी कम हुई थी जिससे रिकांगपिओ व किन्नौर के अन्य बाजारों के सब्जी व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा था.