शिमलाः देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोनो को लेकर 31 मई तक देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोविड-19 की फैली महामारी से बचाव के लिए सरकार हर तरफ से प्रयास कर रही है ताकि इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. इसके लिए सरकार आम लोगों से भी सहयोग की अपील कर रही है, लेकिन बावजूद इसके बाजारों में आते ही लोग सभी नियम और कानूनों की अवेहलना कर रहे हैं.
ऐसे में पुलिस महामारी को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैै. इसके लिए एनसीसी के कैडेट्स भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. एनसीसी के कैडट्स विभिन्न सड़क और चौराहों पर लोगों को समझाने और कर्फ्यू के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
ठियोग में भी एनसीसी कैडेट्स सड़कों और बाजारों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं जिसमे कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कैडेट्स सड़को पर ट्रैफिक को संभालने के साथ बाजारों में लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बारे में बता रहे हैं.
एनसीसी कैडेट्स का कहना है कि वे दिनभर पुलिस और एसडीएम ठियोग की अनुमति के साथ बाजारों और सड़को पर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वहीं, एनसीसी 7 एचपी कम्पनी के कमांडर कर्नल सुमित शामटा का कहना है कि पूरे हिमाचल में एक हजार कैडेट्स इस महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पर्दे के पीछे कोरोना नायक: हर समय खतरे से लड़ती जिंदगी