शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह फीसदी महंगाई भत्ते की अधिसूचना जारी कर दी है. अब महंगाई भत्ता 153 फीसदी से 159 फीसदी हो गया है. बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक यह महंगाई भत्ता पहली जुलाई से जारी होगा. सितंबर महीने के वेतन के साथ यह अक्तूबर में दिया जाएगा.
इस बारे में पहले घोषणा की जा चुकी थी. अधिसूचना के मुताबिक पहली जुलाई से 31 अगस्त तक का एरियर जीपीएफ में जाएगा. हिमाचल प्रदेश में नियमित, अनुबंध व अन्य वर्गों से संबंधित 2 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी हैं. हिमाचल में कर्मचारी एक बड़ा वोट बैंक है. इसलिए सरकार उनकी मांगों पर समय-समय पर फैसले लेती रहती है.
बता दें कि महंगाई भत्ते के भुगतान की अधिसूचना जारी होने से प्रदेश में एक लाख एक लाख 96 हजार कर्मचारियों व एक लाख 51 हजार 412 पेंशनरों को राहत मिलेगी. कोरोना काल में प्रदेश के कर्मचारियों व अधिकारियों का डीए फ्रीज रहा.
बीते दिनों केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को डीए के भुगतान की घोषणा की. हालांकि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 11 फीसद की दर से महंगाई भत्ते के भुगतान का एलान किया था, मगर प्रदेश के वित्तीय संसाधनों के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते 15 अगस्त को कर्मचारियों को छह फीसद की दर से महंगाई भत्ते के भुगतान की घोषणा की थी.
इसके अलावा छह फीसद की दर से महंगाई भत्ते की किश्त का भुगतान करने पर खजाने पर सालाना करीब 450 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल
ये भी पढ़ें : राज्यपाल की गाड़ी समेत पायलट वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला