किन्नौर: एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं प्रदेश में भी एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. जनजातीय जिला किन्नौर में कर्फ्यू में ढील देने के बाद जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है.
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लोग अब रोजाना बाजारों में खरीदारी करने आ रहे हैं. महामारी से बचाव के लिए लोग खुद ही आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रख रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के काम सुचारू रूप से जारी है. लोग सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए समयानुसार काम के लिए बाहर निकलते हैं और समय रहते घर वापस भी चले जाते हैं.
बता दें कि जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद भी सब्जियों के दाम नहीं बढ़े. लोग सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. सोमवार को जिला के क्षेत्रों में लोग मनरेगा के काम करते हुए नजर आए. बाजारों में लोग रोजमर्रा के सामान की खरीदारी पहले की तरह कर रहे हैं. किन्नौर में अभी कोरोना का एक भी मामला नहीं है लेकिन लोग स्वंय इस बीमारी को लेकर सतर्क भी दिख रहे हैं.
लोग मास्क पहनकर ही बाजार आते हैं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखते हैं. प्रशासन ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लोगों की खरीदारी के लिए समय निर्धारित किया है. बता दें कि जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद स्थानीय व्यापारियों व लोगों ने मिलकर किन्नौर को अब तक इस वायरस से दूर रखा है.
जिला में अब तक करीब 4500 लोगों ने बाहरी जिलों व राज्यों से प्रवेश किया है, लेकिन अब तक कोरोना का एक भी मामला जिला में सामने नहीं आया है. लोग इस बीमारी को लेकर काफी सतर्क भी है और बाजार में खरीदारी हो या मनरेगा के काम हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ख्याल रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN 3.0: पेट्रोल पंप वीरान, 90 प्रतिशत घटी सेल