रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में बीते गुरुवार को बादल फटने के बाद आई बाढ़ से एनएच पांच पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है.
बता दें कि बीआरओ ने पोवारी और नेसंग झूला के पास एनएच पांच बहाल कर दिया है, लेकिन अभी तक स्पिलो के पास सड़क आवाजाही के लिए बंद है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ की टीम जुटी हुई है.
बीआरओ ओसी डीके राघव ने बताया कि रिब्बा नाले के पास एनएच बहाली के कार्य जारी है. स्पिलो में गिरे मलबे को मशीनों की सहायता से साफ किया जा रहा है. जल्द ही एनएच पांच को बहाल कर दिया जाएगा.
बताते चले कि जिला किन्नौर में 28 घंटे से एनएच पांच जगह-जगह बंद है. हाईवे के बंद होने से किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों से मटर की फसल मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है. कुछ किसानों के मटर जाम में वाहनों में फंसे हुए हैं और अब खराब होने की कगार पर है.
ये भी पढ़े- सतलुज नदी में बढ़ी सिलट की मात्रा, एसजेवीएनएल में उत्पादन ठप