हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, लिए जाएंगे कई अहम निर्णय
सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.
संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग की आधारशिला रखेंगे पीएम
महाराष्ट्र के पंढरपूर में श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग (NH-965) के 5 खंडों को 4 लेन में करने की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग (NH-965G) के 3 खंडों को भी 4 लेन बनाने का शिलान्यास करेंगे.
![NEWSTODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13570517_pic--7.png)
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइंस
कोरोना महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को बायोमेट्रिक्स सिस्टम से मिली छूट अब दोबारा से शुरू होगी. आज से केंद्रीय कर्मचारियों को अपना एटेंडेंस लगाने के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम की सर्विस फिर से बहाल हो जाएगी.
![NEWSTODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13570517_pic--6.png)
Chhath Puja 2021
महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज से चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हो रही है. छठ वर्त का पहला दिन नहाय-खाय के नाम से जाना जाता है. छठ का त्योहार व्रतियां 36 घंटों का निर्जला व्रत रखकर सूर्य की उपासना करती हैं.
![NEWSTODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13570517_pic--4.png)
विनायक चतुर्थी
चतुर्थी व्रत होने से आज सोमवार का महत्व और भी बढ़ गया है. सोमवार भगवान शिव का दिन है और चतुर्थी भगवान श्रीगणेश की तिथि. इस दिन शिवजी के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा भी करनी चाहिए.
![NEWSTODAY OF HIMACHAL PRADESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13570517_pic--5.png)